रामनगर: बनभूलपुरा दंगे की जांच सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से कराने की मांग
रामनगर, अमृत विचार। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में हुई हिंसा को लेकर रामनगर में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा हल्द्वानी के बनभूलपुरा में आठ फरवरी को हुई घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय को उप जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा ज्ञापन है।
लोगो ने कहा है कि हम चाहते हैं कि वनभूलपुरा में हुई घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने अनुरोध किया है कि मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली इस प्रकरण का स्वतः ही संज्ञान लें। राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा कि इस वक़्त तरह तरह की अफवाएं सामने आ रही हैं,और सरकार द्वारा मेजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट अगर मामले की जांच कराएगी तो सारे मामले में सही तथ्य सामने आएंगे ही साथ हो जो इस हिंसा के असल दोषी है उन पर कार्रवाई भी होगी। इस दौरान उपपा के प्रभात ध्यानी, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति स पीसी जोशी, इंकलाबी मजदूर केंद्र से रोहित रुहेला, स्वंतन्त्रता संग्राम आश्रित संगठन से भारत नंदन पांडे, प्रगतिशील महिला एकता मंच की तुलसी छिम्वाल, किसान संघर्ष समिति से ललित उप्रेती, पछास से रवि, चिंता राम व आसिफ मौजूद रहे।