Bareilly: भाजपा नेता की मार्केट पर चला बीडीए का बुलडोजर...गुलजार मेंशन की दुकाने ध्वस्त
बरेली, अमृत विचार। शहर में एक बार फिर बीडीए के बुलडोजर की गरज सुनाई दी। बरेली विकास प्राधिकरण ने आईवीआरआई रोड पर बनी भाजपा नेता की मार्केट गुलजार मेंशन पर बुलडोजर चला दिया। इस कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली मच गई। निर्माण ध्वस्त करने गई टीम को भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा।
दरअसल बीडीए ने आईवीआरआई रोड स्थित गुलजार मेंशन को ध्वस्त करने का आदेश दिया था। जिसके विरोध में तमाम व्यापारी जमा होकर बीडीए कार्यालय पहुंचे। जहां बीडीए उपाध्यक्ष के साथ व्यापारियों की तीखी नोकझोंक हुई। व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए बीडीए के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद विभाग ने ध्वस्तीकरण के लिए अपनी टीम भेज कर निर्माण को गिराना शुरू कर दिया।
व्यापारी दुकानों से अपना सामान निकाल पाते इससे पहले ही एक के बाद एक कई दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। आक्रोशित व्यापारियों ने बीडीए के खिलाफ नारेबाजी भी की। करीब 17 दुकानों को पांच बुलडोजरों से गिराया गया।
गुलजार मेंशन नाम की ये मार्केट हरिशंकर गंगवार की बताई जा रही है। मार्केट पर कार्रवाई की खबर सुनकर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी सक्रिय हो गए। लेकिन बीडीए को कार्रवाई से नहीं रोक पाए। बीडीए ने करीब 17 दुकानों को ध्वस्त कर दिया था।
