पहलगाम में आतंकी हमला राष्ट्रीय आपदा, इस्तीफा दें गृहमंत्री: प्रमोद तिवारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़ अमृत विचार। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में आतंकवादी हमले में सुरक्षा में गड़बड़ी पर सवाल उठाया। इसे लेकर शहर के कटरा रोड स्थित शैल श्याम पैलेस में पत्रकारों से मुखातिब हुए।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी 20 मिनट तक खूनी खेल खेलते रहे और सुरक्षा के नाम पर एक भी जवान तैनात नहीं था। भारत किसी भी कीमत पर देश पर हुए इस हमले को बर्दाश्त नहीं कर सकता। हमले पर सवाल उठाते हुए प्रमोद ने कहा कि वहां कई दिनों से पर्यटकों का हजारों की संख्या में पहुंचना जारी रहा। पर्यटक अर्थव्यवस्था की जान हैं। ऐसे में वहां पर सुरक्षा के नाम पर एक भी सीआरपीएफ का जवान क्यों नहीं तैनात था।

उन्होंने कहा कि इन्टेलीजेंस की भयंकर चूक हुई है। यह राष्ट्रीय आपदा है, गृहमंत्री अमित शाह ने भी चूक की बात स्वीकार की है। ऐसे में गृहमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

प्रमोद तिवारी ने अप्रैल से प्रभावी बिजली के सरचार्ज में बढ़ोत्तरी को भी प्रदेश की जनता पर बोझ बताया। कहा कि सरकार विद्युत आपूर्ति नहीं कर पा रही है और सरचार्ज बढ़ाकर उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ा रही है। आज दुनिया की बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने पर प्राइवेट पेट्रोल कंपनियां लगभग पन्द्रह रुपये प्रति लीटर कमा रही है। इसका लाभ उपभोक्ताओं को न देकर सीधे तौर पर निजी कम्पनियों को दिया जा रहा है।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी,श्याम किशोर शुक्ल,डॉ. लाल जी त्रिपाठी,डॉ. प्रशांत देव शुक्ल,ज्ञान प्रकाश शुक्ल,मो. इरफान,महेंद्र शुक्ल, दानिश माबूद,प्रशांत सिंह प्रिंशू,सूर्य प्रकाश शुक्ल, ओम प्रकाश मिश्र आदि रहे।

संबंधित समाचार