रायबरेली: पेशी पर आए कैदी ने महिला सिपाही को पीटा, मुकदमा दर्ज
रायबरेली, अमृत विचार। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित दीवानी कचहरी परिसर में जिला कारागार लॉकअप से पेशी पर लाये गए कैदी ने महिला कोर्ट मोहर्रिर की पिटाई कर दी। महिला सिपाही की पिटाई से दीवानी परिसर में अफरा-तफरी माहौल हो गया। पुलिस के मुताबिक कैदीसलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक हत्या के मामले मे जेल में निरूद्ध है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र से जुड़े हत्या के मामले में सलोन क्षेत्र के बेवली निवासी कुलदीप निर्मल जिला कारागार में निरुद्ध है। शनिवार को जेल से उसे लाॅकअप में रखा गया था। जहां से पेशी के लिए उसे दोपहर बाद अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट ले जाया गया था।
इसी दौरान कैदी कुलदीप उत्तेजित हो गया और महिला कोर्ट मोहर्रिर प्रियंका मिश्रा की पिटाई कर दी। एकाएक हुई घटना से अफरातफरी मच गई। वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ा।आनन-फानन आरोपी को पकड़ कर लाॅकअप ले जाया गया। क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने बताया पेशी पर आए कैदी ने महिला सिपाही का गला पकड़ लिया था। सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें:-पहलगाम हमले में मारे गये लोगों को अखिलेश यादव ने बताया ''शहीद'' कहा- सरकार के फैसलों के साथ पूर देश खड़ा है
