बाराबंकी: थाना समाधान दिवस में 180 में 57 शिकायतों का निस्तारण, डीएम-एसपी ने रामनगर व मसौली पहुंच सुनीं समस्याएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार को जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएम एसपी ने रामनगर व मसौली थाना पहुंचकर समस्याएं सुनीं। वहीं जिले भर में कुल 180 शिकायतें आईं इनमें 57 का निस्तारण मौके पर किया गया। रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार थाना रामनगर में शनिवार को हुए थाना समाधान दिवस में जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने फरियादियों की समस्याएं सुनी।

डीएम ने निस्तारण प्रक्रिया में तेजी लाने और शिकायत से संबंधित पूरा ब्यौरा रजिस्टर पर दर्ज करने की निर्देश दिए। एसपी ने पूर्व में निस्तारित किए गए शिकायती मामलों  की समीक्षा की। हरसौली गांव की एक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय व लेखपाल अजय पाठक को बुलाकर पूरा मामला समझा और तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।

लेखपाल ने बताया कि मंगलवार की तिथि निर्धारित की गई है। इसके अलावा भूमि से संबंधित विवादों के मामले में एसपी ने बीटवार रजिस्टर का भी अवलोकन किया और इंस्पेक्टर को निर्देश दिये। कस्बा रामनगर मोहल्ला धमेड़ी दो की दर्जनों महिलाओं पुरुषों ने डीएम से जल निकासी एवं आने-जाने का रास्ता न होने की लिखित शिकायत की। कहना था कि तालाब पाटकर उस पर लोगों ने मकान बना लिया है, जिससे पानी खंड़जा मार्ग पर भरा रहता है।

डीएम ने फौरन हल्का लेखपाल को मौके पर भेज कर समस्या निस्तारित कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। थाना दिवस में 9 शिकायतें आईं इनमें 3 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्राथना पत्रों को सम्बंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को सौपकर ससमय निस्तारण कराने को कहा गया।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी पवन कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय सहित सभी राजस्व एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वहीं मसौली थाना पहुंचे डीएम एसपी ने यहां भी लोगों की समस्याएं सुनीं व इनके निस्तारण के निर्देश दिए। इसी प्रकार समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। समस्त थानों में प्राप्त कुल 180 प्रार्थना पत्रों में से कुल 57 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया।

संबंधित समाचार