प्रयागराज: आतंकवाद के सफाए के लिए सड़क पर उतरे डॉक्टर, निकाला कैंडल मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों,नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के चिकित्सक एवं इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (AMA) के सदस्यों के साथ मिलकर आज शाम मेडिकल चौराहे से सुभाष चौराहे तक कैंडल मार्च निकालकर घटना की निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

''निर्दोष जिंदगियों पर हुआ हमला कभी न भरने वाला जख्म दे गया है'', इस भावपूर्ण संदेश के तले सैकड़ों लोग एकत्र हुए और मोमबत्तियां जलाकर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सभी ने शांति और न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख प्रतिभागियों में एएमए के अध्यक्ष डॉ. जेवी. राय , डॉ. अशुतोष गुप्ता  महासचिव, डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. अनिल शुक्ला, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. शारदूल सिंह, डॉ. कमल सिंह, डॉ. युगांतर पांडे, डॉ. सुभाष वर्मा, डॉ. तरु पांडे, डॉ. अनूप चौहान, डॉ. राजेश मौर्य, डॉ. अभिनव अग्रवाल, डॉ. उत्सव सिंह, डॉ. हिमांशु, डॉ. सुधीर सिंह और डॉ. सुधांशु सिंह शामिल रहे।

cats

इनकी सामूहिक उपस्थिति ने आतंकवाद के खिलाफ चिकित्सा समुदाय की एकजुटता को सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ. अशुतोष गुप्ता ने कहा कि"हम केवल शोक व्यक्त करने के लिए नहीं, बल्कि शांति और न्याय के संकल्प को दोहराने के लिए एकत्र हुए हैं।आतंकवाद मानवता की भावना को पराजित नहीं कर सकता।"

डॉ. जेवी. राय ने कहा कि "आज हमारी एकजुटता यह स्पष्ट संदेश देती है कि आतंक कभी भी एकजुट राष्ट्र के संकल्प को परास्त नहीं कर सकता।कार्यक्रम के संयोजक और मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने कहा कि "आज का कैंडल मार्च न केवल श्रद्धांजलि है, बल्कि एक संकल्प भी है कि हम देश की एकता, अखंडता और मानवता के मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव खड़े रहेंगे। आतंक के खिलाफ हमारी आवाज़ कभी दबाई नहीं जा सकती।"

 

संबंधित समाचार