Kanpur में खाते से उड़ाए 15 हजार: कस्टमर केयर से मिले नंबर पर कॉल की, तो शातिरों ने फोन हैक कर घटना को दे डाला अंजाम
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में इंदिरा नगर गुप्ता सोसाइटी निवासी मनीष गुप्ता के मुताबिक विकास नगर स्थित इंडियन बैंक में उनका बचत खाता है। 16 अप्रैल को उन्होंने सिटी मॉल से ऑनलाइन पेमेंट कर एक प्रोडक्ट लिया था। प्रोडक्ट डिफेक्ट होने पर वापसी के लिए उन्होंने कस्टमर केयर में फोन कर रिया नाम की युवती से बात की। जिसने समस्या के समाधान के लिए एक नंबर देकर उस पर बात करने को कहा। आरोप है कि दिए गए नंबर पर बात करते ही शातिरों ने उनके मोबाइल को हैक कर 15 हजार की रकम पार कर दी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।
