Kanpur: युवक की हत्या मामले में तीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल; पूर्व सपा विधायक के फार्म हाउस के बाहर गला रेतकर किया था मर्डर...

Kanpur: युवक की हत्या मामले में तीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल; पूर्व सपा विधायक के फार्म हाउस के बाहर गला रेतकर किया था मर्डर...

कानपुर, अमृत विचार। बीते 11 दिसंबर को बिठूर रोड स्थित पूर्व सपा विधायक के फार्म हाउस के बाहर खून से लथपथ कन्नौज निवासी प्रदीप यादव का शव मिला था। पुलिस ने मामले में आरोपी सूरज, अंकुर व ललित को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गाली-गलौज का विरोध करने पर ई-रिक्शा सवार आरोपियों ने प्रदीप की गला रेत कर हत्या की थी। पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। 

कन्नौज के ठठिया निवासी प्रदीप यादव (30) नवाबगंज थानाक्षेत्र स्थित पहलवानपुरवा में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। बीते 11 दिसंबर 2023 की रात प्रदीप कमरे पर रहा था। तभी नशे में धुत सूरज, अंकुर व ललित से उसका विवाद हो गया था। गाली गलौज करने पर प्रदीप ने विरोध किया तो आरोपी उसको ई-रिक्शा में बिठा कर पीटते हुए बिठूर रोड स्थित एटा से पूर्व सपा विधायक राजेश्वर सिंह के फार्म हाउस के बाहर ले गए और उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी।  

नवाबगंज पुलिस ने छह घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी। थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया प्रकरण में तीनों को मुख्य आरोपी बनाया गया है। आरोपियों ने शराब की बोतल तोड़कर कांच से प्रदीप का गला रेत दिया था। 

वैज्ञानिक साक्ष्य के तौर पर कांच का टुकड़ा और कपड़ों पर मानव रक्त को साक्ष्य बनाया गया है। मामले में मुख्य गवाह फार्म हाउस पर ड्यूटी कर रहा गार्ड रामानंद है। उसी ने पुलिस को हत्या किये जाने की सूचना दी थी।

यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद न्यूज: UPPSC RO ARO Exam: जिले के 16 केंद्रों में संपन्न हुई परीक्षा; सैकड़ों अभ्यर्थियों ने नहीं लिया भाग...