बरेली: लगेज ग्रिल लगाकर दौड़ाई जा रहीं रोडवेज बसें

बरेली, अमृत विचार। हादसों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शासन ने पिछले दिनों रोडवेज बसों में छत के ऊपर लगी लगेज ग्रिल हटाने के आदेश जारी किए थे लेकिन परिवहन विभाग ने इन आदेशों पर अमल नहीं किया है। आदेशों को ताक पर रखकर लगेज ग्रिल हटाने की जगह उन पर सामान लाद कर …
बरेली, अमृत विचार। हादसों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शासन ने पिछले दिनों रोडवेज बसों में छत के ऊपर लगी लगेज ग्रिल हटाने के आदेश जारी किए थे लेकिन परिवहन विभाग ने इन आदेशों पर अमल नहीं किया है। आदेशों को ताक पर रखकर लगेज ग्रिल हटाने की जगह उन पर सामान लाद कर ले जाया जा रहा है। इससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
बसों की छत पर सामान रखकर चलाने से न केवल हादसों का डर रहता है बल्कि राजस्व की भी चोरी जमकर होती है। सामान को इधर से उधर ले जाने में चालक परिचालक खेल कर लेते हैं। इसके बावजूद विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। अभी भी बसों की छत पर सामान को रखकर इधर से उधर पहुंचाया जा रहा है। कई बस संचालक तो बस के अंदर तक लगेज को भर देते हैं।
इससे यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत, बदायूं जैसे तमाम डिपो की बसों पर लगेज ग्रिल लगा हुआ है। आदेश जारी होने के बाद कुछ बसों के लगेज ग्रिल को हटाया गया था। मगर अधिकांश बस संचालकों ने उन्हें फिर से लगवा लिया। हालांकि, इन दिनों जो नई बसें आ रही हैं, उनके ऊपर लगेज ग्रिल लगकर नहीं आ रहा है।
“शासन से आदेश जारी होने के बाद अधिकांश बसों के लगेज ग्रिल हटवाए गए थे। कुछ बसों से यह हटना रह गए थे। यदि अभी भी चालक परिचालक इस पर सामान रखकर बसें चला रहे हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।” — चीनी प्रसाद, एआरएम (बरेली डिपो)