बरेली: सुब्हानी मियां ने दिया मौलाना तौकीर के साथ होने का संदेश, मौलाना कैफ ने भी किया समर्थन

बरेली, अमृत विचार : गिरफ्तारी देने के लिए मौलाना तौकीर के घर से निकलने से पहले दरगाह आला हजरत के प्रमुख सुब्हानी मियां उनसे मिलने पहुंचे। सुब्हानी मियां ने करीब पंद्रह मिनट तक तौकीर रजा के आवास पर रहकर उनसे बातचीत की। इसके बाद ही तौकीर करोलान स्थित आला हजरत मस्जिद में नमाज पढ़ने रवाना हुए।
माना जा रहा है कि आमतौर पर मीडिया से दूर रहने वाले सुब्हानी मियां सांकेतिक तौर पर यह एहसास कराने शुक्रवार को कैमरों के सामने मौलाना तौकीर से मिलने पहुंचे कि वह भी उनके साथ खड़े हैं। उनके साथ मुफ्ती सलीम नूरी भी थे। उधर आला हजरत खानदान से संबंध रखने वाले मौलाना कैफ रजा ने भी समर्थकों के साथ इस्लामिया जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
मौलाना मोहम्मद कैफ ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से अन्याय का विरोध करना हर भारतीय का मौलिक अधिकार है जिसकी इजाजत संविधान देता है। हमारे इस संवैधानिक अधिकार का भी हनन किया जा रहा है। इस दौरान मोहम्मद अतीक अहमद, मौलाना वासिफ रजा, रशीद रजा खां, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद फरमान अंसारी, अनवर रजा खान, जुबैर रजा, हाफिज जहरान खां, अमान अंसारी, सद्दाम अंसारी, मोहम्मद आलम, मोहम्मद सैफ आदि को रोका गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: सिविल लाइंस में कुत्तों ने महिला को दौड़ाकर काटा, पॉश कालोनी में आतंक से लोग परेशान