धान खरीद: यूपीपीसीयू व पीसीएफ ने की रिकार्ड तोड़ खरीद, दोनों एजेंसियों ने लक्ष्य से अधिक किसानों से खरीद डाला धान

धान खरीद: यूपीपीसीयू व पीसीएफ ने की रिकार्ड तोड़ खरीद, दोनों एजेंसियों ने लक्ष्य से अधिक किसानों से खरीद डाला धान

गोंडा, अमृत विचार। खरीफ विपणन वर्ष 2023- 24 मूल्य समर्थन योजना के तहत जिले में खरीद हो रही है। पीसीयू व पीसीएफ ने जो लक्ष्य खरीद का मिला था उसको भेदते हुए लक्ष्य से अधिक से  खरीद कर ली है। यूपीपीसीयू आवंटित लक्ष्य  के सापेक्ष 106 फीसदी व पीसीएफ 101 फीसदी धान खरीद कर चुका है‌। 

जनपद को शासन ने 105000 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा था। धान खरीदने के लिए 125 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। धान खरीदने की जिम्मेदारी 6 एजेंसी को दी गई है। जिसमें खाद्य विभाग, पीएसएफ, यूपीपीसीयू, यूपीएसएस, भारतीय खाद्य निगम तथा मंडी सीमित है। 

सभी एजेंसी को किसानों से धान खरीदने का अलग-अलग लक्ष्य दिया गया है। अब तक जो खरीद हुई हैं, उनमें से यूपीपीसीयू व पीसीएफ ने ही लक्ष्य के मुताबिक धान की खरीद की है। आंकड़ों की माने तो जो लक्ष्य मिला था उसके सापेक्ष यूपीपीसीयू ने 106 फीसदी खरीद की है। यूपीपीसीयू के 44 केंद्र संचालित है। 

इनको खरीद का लक्ष्य 38 हजार मीट्रिक टन दिया गया था। इसी तरीके से पीसीएफ ने जो लक्ष्य शासन के द्वारा मिला था उसके सापेक्ष 101 फ़ीसदी खरीद कर ली है। पीसी एफ को 16 हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य मिला था। जिसको पूरा कर लिया है। शेष एजेंसियां भी खरीद में डटी हुई है। 

जिले में 93 फीसदी हो चुकी है धान की खरीद 

जनपद के खरीद पर गौर किया जाए तो अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 93 फीसदी खरीद हो चुकी है। धान खरीद से जुड़े अफसर का दावा है कि जल्द ही लक्ष्य के सापेक्ष खरीद हो जाएगी। फिलहाल चुनावी वर्ष को देखते हुए माना जा रहा है कि जो भी किसान सरकारी क्रय केंद्र पर अपनी उपज को लायेगा उसको केंद्र प्रभारी जरूर खरीदेंगे। 

हालांकि एक बार फिर खुले बाजार में धान के मूल्य में उछाल आया है जो सरकारी मूल्य के आसपास ही है। इसकी वजह से सरकारी केंद्रो पर धान की आवक कम देखे जा रही है। लेकिन सरकारी केंद्र को जो खरीदने का लक्ष्य मिला था वह  उसके काफी करीब पहुंच चुके हैं। सरकार के मंशा  के अनुसार खरीद जिले में हो रही है। 

लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में खरीद करीब-करीब हो गई है। जो लक्ष्य शासन ने जिले के एजेंसियों को खरीदने का दिया था । उसके  सापेक्ष 93 फ़ीसदी खरीद हो गई है।‌ सारे केंद्र खुले हुए हैं।जो किसान अपने फसल को लेकर बेचने आ रहे हैं उनके धान  को खरीदा जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार जो लक्ष्य शासन ने दिया था उसको पूरा कर लिया जाएगा.., प्रज्ञा मिश्रा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: सुबह से बत्ती गुल होने के कारण कई मोहल्लों में गहराया पानी का संकट