दबंगो के आतंक से तंग आकर दो भाइयों ने तहसील परिसर में किया आत्मदाह का प्रयास, मची भगदड़

दबंगो के आतंक से तंग आकर दो भाइयों ने तहसील परिसर में किया आत्मदाह का प्रयास, मची भगदड़

प्रयागराज/कौशांबी। कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील परिसर में गुरुवार को दो सगे भाइयों ने एसडीमम कार्यालय के सामने खुद पर ज्वालनशील पदार्थ डालकर आग लगाने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि इनकी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरिया निर्माण कराया जा रहा था। जिसकी शिकायत लेकर दोनों भाई एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। कार्यालय से बाहर निकलते ही दोनों भाइयों ने खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की है। फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले गई है।

सूबे के मुखिया भले भी जिला व तहसील प्रशासन को न्याय करने के निर्देश दिए हो, लेकिन कौशाम्बी जिले के अधिकारियों व सिराथू तहसील के अधिकारियों से न्याय न मिलते देख निदूरा गांव के रहने वाले दो भाइयों ने खुद को खत्म करने की ठान लिए। निंदूरा गांव निवासी 45 वर्षीय करन पटेल और 55 वर्षीय रग्घू पटेल दोनो भाई है। उसकी मां धनपति देवी के नाम कृषि भूमि का पट्टा मिला हुआ है।

इनके ही भूमि के आगे के हिस्से में गांव की शिवकली को भी पट्टा मिला हुआ है। शिवकली की भूमि रोड के किनारे पर है। इस समय शिवकली अपने जमीन पर मकान बनवा रही है। गुरुवार को दोनों भाई करन और रघू शिवकली से निर्माण रोकने के लिए कहने लगे। लेकिन शिवकली नहीं मानी। इसके बाद दोनों भाई एसडीएम सिराथू के पास पहुंच गये। दोनों ने एसडीम से निर्माण रुकवाने गई भी गुहार लगाई।

वहीं एसडीएम ने कर्मचारियों को भेजकर निर्माण रुकवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद दोनों बाहर निकलते ही खुद पर डीजल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान एसडीमम कार्यालय के बाहर भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद  पुलिस ने किसी तरह दोनों भाइयों को बचा लिया और पकड़कर थाने ले गयी।

रघू पटेल के मुताबिक उसके जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते वह आत्मदाह का प्रयास किया। मामले में सिराथू एसडीएम महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि गाटा संख्या 424 में सभी लोग पट्टे के आधार पर सभी लोग अपने  स्थान पर काबिज है।

शिवकली पटेल भी अपने स्थान पर निर्माण कर रही है। दोनों भाई उस जमीन से रास्ता बनाना चाहते है। जिसके चलते रघु ने आत्मदाह का प्रयास किया है। इस पूरी घटना की जांच सीओ सिराथू को सौंपी गई है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-ठगी या हकीकत: जोगी के गीतों पर फफककर रोया पूरा गांव, फिर ऐसा हुआ की थाने के लगाने पड़े चक्कर, देखें Video