मेरठ: बर्फ फैक्ट्री में अनोमिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप, चपेट में आए कई लोग

मेरठ: बर्फ फैक्ट्री में अनोमिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप, चपेट में आए कई लोग

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में बर्फखाना में अमोनिया गैस का रिसाव होने से कई लोग चपेट में आ गए। लोगों को उपचार के लिए अस्तताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने अमोनिया गैस की चपेट में आने वालों को आराम करने की सलाह दी है।

बता दें, थाना परतापुर क्षेत्र में बुधवार देर रात बर्फखाने में रिसाव होने लगा। वहीं पास में बने घर और दुकानों में भी अमोनिया गैस फैलने लगी, जिससे कई लोग इसकी चपेट में आ गए। लोगों को इससे उल्टियां, सिर में दर्द होने लगा। हालत बिगड़ता देख अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें- मेरठ: भांजी के प्रेम-प्रसंग से नाराज था मामा, गला दबाकर मारा...फिर शव को उपले के ढेर में रखकर फूंका