रामनगर: आपत्तिजनक पर्चा चस्पा करने से भड़का बजरंग दल

रामनगर, अमृत विचार। ग्राम सावल्दे में असमाजिक तत्वों द्वारा बहुसंख्यक समुदाय के खिलाफ आपत्ति जनक शब्दों से भरा पर्चा दीवार में चिपकाए जाने से गुस्साए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोतवाल को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ फौरी कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि गांव सावल्दे में असमाजिक तत्वों द्वारा एक दीवार पर हस्तलिखित पोस्टर चिपका कर बहुसंख्यक को मारने काटने और बम से उड़ा देने की कथित धमकी देने से गुस्साए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में तहरीर देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
दीवार पर चस्पा पर्चे में महिलाओं के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किया गया है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इस करतूत को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बताया। आरोप है कि धमकी भरे पोस्टर में वर्ग विशेष से हथियार उठाने की बात कही गई है।
यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अपशब्दों के साथ संबोधित किया गया है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कहा अगर इस पर तत्काल कार्यवाही नहीं हुई तो वह बहुसंख्यक समाज की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेंगे।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि इस प्रकार की शरारत करने वाले लोगो पर कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।इस दौरान बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सूरज चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष किशोर शर्मा , हृदेश शर्मा, हरीश प्रकाश ,विजय पवार मौजूद रहे ।