रुद्रपुर: बिल जमा नहीं करने पर 58 उपभोक्ताओं की बिजली गुल

रुद्रपुर: बिल जमा नहीं करने पर 58 उपभोक्ताओं की बिजली गुल

रुद्रपुर, अमृत विचार। यूपीसीएल की टीम ने पिछले लम्बे समय से बिजली का बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके तहत करीब 58 उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काटे गए हैं। इन उपभोक्ताओं पर करीब 26 लाख रुपये का बकाया है। वहीं यूपीसीएल की इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया।

मंगलवार को यूपीसीएल की टीम ने रुद्रपुर के प्रीत विहार, तराई विहार, शिव नगर, ट्रांजिट कैंप, बत्रा कॉलोनी, शुभ डेल्स कॉलोनी, रॉयल रेजीडेंसी, देव होम और खेड़ा में बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने एक के बाद एक कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट डाले। कनेक्शन काटने की कार्रवाई के बाद यूपीसीएल के एसडीओ अंशुल मदान ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काटे गए हैं उनका अंतिम बिल मार्च 2023 में जमा हुआ है।

इसके बाद से इन उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल जमा नहीं किये हैं। बिल जमा करने को लेकर कई बार सूचना भी दी गयी। बावजूद उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किये हैं। इस कारण यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि यूपीसीएल की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस अवसर एसडीओ अमित आर्या, जेई सुभम कुमार समेत कई तकनीकी कर्मचारी मौजूद रहे।

64 उपभोक्ताओं से की 34 लाख की वसूली

रुद्रपुर। यूपीसीएल के एसडीओ ने बताया कि उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के साथ ही पुराने बिल जमा करने के लिए भी अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने 64 उपभोक्ताओं से 34 लाख रुपये की वसूली की है। उन्होंने बताया कि इन उपभोक्ताओं ने पिछले एक और डेढ़ साल से बिल जमा नहीं कर रखा था।

चार उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर

रुद्रपुर। यूपीसीएल के एसडीओ ने बताया कि कनेक्शन काटने की कार्रवाई के दौरान प्रीत विहार और तराई विहार में चार उपभोक्ता बिजली की चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गये। इसमें तराई विहार में तबस्सुम, नगमा और प्रीत विहार में हरभजन सिंह, धीरेंद्र चंद्र आदि उपभोक्ता शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।

ताजा समाचार

Heatwave alert : यूपी-बिहार रहे तैयार! इस बार आसमान से बरसेगी आग, IMD ने जारी की चेतावनी 
अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को कहा अलविदा, बोलीं-भारत की जर्सी पहनने का गर्व हमेशा मेरे मन में गूंजता रहेगा
होटल में गोलीबारी: एक कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार, दो पिस्तौल, एक कार बरामद, जानें पूरा मामला
बरेली: प्रेम प्रसंग के विवाद में आमने-सामने आए दो पक्ष, मारपीट में चार घायल
लखीमपुर खीरी: ट्रैफिक लाइट सिग्नल से होगा जाम पर काबू, जल्द ही यातायात में सुधार की उम्मीद
मुरादाबाद : अपने पालतू कुत्तों का कराएं पंजीकरण, अन्यथा पकड़ ले जाएगी नगर निगम की टीम...लगेगा 20,000 रुपये जुर्माना