रामनगर: छोई में चोरों का तांडव, एक के बाद एक 11 ताले चटकाए पर पुलिस को नजर न आए

रामनगर, अमृत विचार। पुलिस से बेखौफ चोरों ने कि रविवार की देर रात ग्राम छोई क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने तीन स्थानों पर अलग-अलग चोरी करते हुए जहां एक ओर पुलिस की सुरक्षा दावों पूरी तरह पोल खोल दी है तो वही ग्रामीणों में भी अब पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति रोष बढ़ने लगा है।
रामनगर के ग्राम छोई स्थित राजकीय पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक त्रिभुवन सिंह हाल्सी ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल के 9 ताले तोड़ कर स्कूल में मध्य भोजन के लिए रखा गया एक गैस सिलेंडर चोरी करने के साथ ही अज्ञात चोर स्कूल के कुछ आवश्यक दस्तावेज भी चोरी कर कर ले गए।
उन्होंने बताया कि इससे पहले 5 जनवरी को भी स्कूल में चोरों द्वारा चोरी की गई थी। उन्होंने कहा कि लगातार स्कूल में चोरी को लेकर बच्चे भी अब डर रहे हैं तो वहीं अध्यापकों में भी असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया है। इसके साथ ही अज्ञात चोरों ने इसी स्कूल प्रांगण में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी ताला तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया।
इसके अलावा चोरों द्वारा छोई पड़ाव में स्थित एक दुकान का भी ताला तोड़कर दुकान से कुछ नगदी व सामान चोरी कर लिया।गांव में एक साथ तीन चोरी की घटनाएं घटने के बाद ग्रामीणों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी बढ़ने लगी है। ग्रामीण और स्कूल के अध्यापकों ने चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने की मांग पुलिस से की है।उधर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।