बदायूं: रोडवेज बस में बैठे व्यापारी से 12 लाख रुपये की टप्पेबाजी

बदायूं, अमृत विचार। रोडवेज बस अड्डा से बरेली जा रही रोडवेज बस में दिन दहाड़े कपड़ा व्यापारी टप्पेबाजी का शिकार हो गया। टप्पेबाज रोडवेज बस के भीतर से 12 लाख रुपये रखा बैग पार कर लिया। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर भीड़ लग गई। व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस से खुलासा की मांग की।
पंजाब के जिला अमृतसर के थाना गुमताला क्षेत्र में एयरपोर्ट मार्ग स्थित जुझार सिंह एन्क्लेव में रहने वाले किशन अरोरा कपड़े का व्यापार करते हैं। शहर के कई लोग उनसे कपड़ा मंगवाकर बेचते हैं। शनिवार को किशन अरोरा ने दुकानों पर जाकर दुकानदारों से कपड़े के रुपये एकत्र किए। वापस जाने के लिए शनिवार दोपहर लगभग तीन रोडवेज बस अड्डा पहुंचे। बरेली जाने वाली रोडवेज बस में जाकर बैठ गए। बस में चढ़ने के बाद उन्होंने 12 लाख रुपये रखा बैग बस में ऊपर बनी रैक में रख दिया। सीट पर बैठकर किसी से फोन पर बात करने लगे।
रोडवेज बस डिपो परिसर से निकलकर भामाशाह चौक जाने वाले मार्ग की ओर बढ़ी। बदायूं क्लब के पास उनका फोन कट गया। उन्हें रैक की ओर नजर की तो बैग गायब था। वह हड़बड़ा गए और चालक से कहकर बस रुकवाई। परिचालक को बैग गायब होने की जानकारी देते पूरी बस में बैग तलाश किया लेकिन उनका बैग कहीं नहीं मिला। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने उन्हें रोडवेज पुलिस चौकी जाने को कहा। किशन अरोरा रोडवेज पुलिस चौकी पहुंचे।
बताया जा रहा है कि वहां एक सिपाही ने कहा कि अपने सामान की सुरक्षा खुद ही किया करें। यहां व्यापारी लुटते रहते हैं। किस-किसके बैग की सुरक्षा करें। सूचना मिलने पर कोतवाली सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई और व्यापार संगठन के पदाधिकारी वीरेंद्र धींगड़ा पहुंच गए।
प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारी को पुलिस चौकी में बैठाया और घटना के बारे में जानकारी की। संगठन के पदाधिकारियों ने जल्द खुलासा की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। रोडवेज बस अड्डे के आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द ही खुलासा होगा।
ये भी पढे़ं- बदायूं: लखनऊ से हुई मॉनिटरिंग, अनुपस्थित चिकित्सकों को लगी फटकार, कैमरों के माध्यम से रखी जा रही नजर