बरेली: घर के दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग को सांड ने पटक-पटककर उतारा मौत के घाट, एक महीने में चार मौतें

बरेली: घर के दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग को सांड ने पटक-पटककर उतारा मौत के घाट, एक महीने में चार मौतें

बरेली, अमृत विचार। जिले में आवारा सांडों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग पर आवारा सांड आफत बन कर टूट पड़ा। उसने बुजुर्ग को अपने सीगों से उठाकर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से गांव में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

थाना शाही क्षेत्र के सिहौर गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग जागनलाल दोपहर चार बजे के समय धूप में बैठे हुए थे। इस दौरान वहां एक आवारा सांड आया। जिसने उनको देखते ही उन पर हमला बोल दिया। अपने सीगों से उठाकर उन्हें पटकना शुरू कर दिया। वह तब तक पटकता रहा जब तक उनकी मौत न हो गई।

इस दौरान गांव  के कुछ लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास भी किया लेकिन वह नाकाम रहे। सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत के बाद गांव में दहशत फैल गई। तुरंत ही परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। गांव के लोगों में आवारा पशुओं को लेकर काफी रोष व्याप्त है।

इन लोगों को बनाया सांड ने अपना शिकार 
तीन जनवरी 2024 को सीबीगंज के मथुरापुर इलाके में एक सांड ने पीके नमकीन के सुपरवाइजर अनील को बााइक से फैक्ट्री जाते समय घेर लिया और सींगों  से हमला कर उन्हें जमीन पर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दूसरी घटना में प्रेमनगर के डेलापीर के पास झूलेलाल पार्क केपास नौ जनवरी को डेलापीर मंडी से माल लेने जा रहे बनवारीलाल को सांड ने घेर लिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के लिए उन्हें   राजेन्द्र नगर स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी  मौत हो गई थी। 
 
तीसरी घटना बारादरी के संजयनगर में 24 जनवरी को  रिटायर मैनेजर करूणा शंकर पांडेय मार्निग वॉक से आ रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर एक सांड ने घेर लिया और उन पर हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद परिजनों ने उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।

3 फरवरी 2024 को  थाना शाही क्षेत्र के सिहौर गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग जागनलाल दोपहर चार बजे के समय धूप में बैठे हुए थे। इस दौरान वहां एक आवारा सांड आया। जिसने उनको देखते ही उन पर हमला बोल दिया।

ये भी पढे़ं- बरेली: Armenia में नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख की ठगी, टूरिस्ट वीजा पर भेजा विदेश

 

ताजा समाचार