बरेली: Armenia में नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख की ठगी, टूरिस्ट वीजा पर भेजा विदेश
बरेली, अमृत विचार। दो युवकों को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर बंटी-बबली पति-पत्नी ने एक युवक से सात लाख रुपये की ठगी कर ली और उसके बेटे और भतीजे को टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेज दिया। वहां दोनों युवकों की नौकरी तो लगी नहीं उलटा खाने के लाले पड़ गए। युवकों ने अपने परिवार को बताया उनके नंबर पर रुपए भेजने के बाद वह अपने घर वापस आ सके। युवकों के परिवार वालों ने आरोपी बंटी-बबली के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना नवाबगंज के याकूबपुर निवासी परमजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह ने बताया उसके गांव में गुरमुख सिंह के यहां उनके रिश्तेदार जितेन्द्र सिंह उर्फ बबी पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम नवाबगंज थाना बिलासपुर जिला रामपुर आया करता था। इस दौरान आरोपी जितेंद्र सिंह उर्फ बबी से उसकी अच्छी जान पहचान हो गई।
बबी ने उससे कहा कि वह उसके बेटे और भतीजे की नौकरी विदेश में लगवा सकता है। उसकी आर्मेनिया में अच्छी बात है। उसने सैकड़ों लोगों की नौकरी वहां पर लगवाई है। दोनों बच्चों की नौकरी के लिए उसे सात लाख रुपए का खर्ज करना पड़ेगा। विदेश में दोनों को 40 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा और 8 घंटे काम करना होगा। रहने से लेकर खाने-पीने का खर्च कंपनी ही करेगी। परमजीत सिंह ने विश्वास करते हुए दोनों बच्चों करमजोत सिंह व गुरचरन सिंह की विदेश में नौकरी लगने के बदले में जितेन्द्र सिंह उर्फ बबी व उसकी पत्नी के खाते में सात लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
बबी ने दोनों बच्चों का वर्क परमिट वीजा न बनवाकर टूरिस्ट वीजा पर आर्मेनिया भेज दिया। दोनों बच्चों को वहां पर न तो कोई नौकरी मिली और कोई पैसा मिला और उनके दोनों बच्चे वहां पर खाने-पीने को मोहताज हो गये। परमजीत ने रूपयों की व्यवस्था कर बच्चों के मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दिए। एक माह बाद दोनों बच्चे सकुशल घर वापस लौट आये।
परमजीत ने कई बार जितेन्द्र सिंह उर्फ बबी व उसकी पत्नी गुरुप्रीत कौर से संपर्क किया। पति और पत्नी दोनों ही उसे टहलाते रहे। उसे जान से मारने की धमकी दी। परमजीत सिंह ने जितेंद्र सिंह उर्फ बबी उसकी पत्नी गुरुप्रीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: हेड मास्टर की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, अफसरों ने नहीं ली सुध
