बरेली: हार्टफुलनेस आश्रम में मेयर ने किया सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन, आदि गुरु लाल महाराज का मनाया गया 151 वां जन्मोत्सव
On
बरेली, अमृत विचार : परसाखेड़ा स्थित श्रीरामचंद्र मिशन के हार्टफुलनेस आश्रम में शुक्रवार को आदि गुरु लाल महाराज का 151 वां जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मेयर डाॅ. उमेश गौतम ने आश्रम में सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया। सेंटर इंचार्ज जीएस राठौर ने महाराज के जीवन और आश्रम की स्थापना पर प्रकाश डाला।
मोहन स्वरूप ने केंद्र में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रबंधक पीसी पाठक ने आश्रम की गतिविधियों के बारे में बताया। महिलाओं ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी। अनुराग शर्मा, गौरव गंगवार, बबीता सक्सेना, नाथूलाल गंगवार, आभा भटनागर, विमल गुप्ता, श्वेता चौधरी, शशि रानी, राम पाठक मौजूद रहे।