कासगंज: ज्ञानवापी मामले को लेकर जिले में बरती गई सतर्कता, पुलिस ने जिले भर में किया पैदल मार्च

कासगंज: ज्ञानवापी मामले को लेकर जिले में बरती गई सतर्कता, पुलिस ने जिले भर में किया पैदल मार्च

कासगंज, अमृत विचार: ज्ञानवापी में पूजा अर्चना के आदेश के बाद शुक्रवार को जिले में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत एहतियात बरती गई। जुमे की नमाज के दौरान धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया। शहर और कस्बों में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। मुस्तैदी बरती। 

न्यायालय द्वारा ज्ञानवापी को लेकर दिए गए फैसले के मद्देनजर जिले में शुक्रवार को विशेष सतर्कता बरती गई। डीएम सुधा वर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर जिले भर में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च किया। मुख्य बाजारों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया। 

जुमे की नमाज के दौरान शहर और कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिदों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया। जुमे की नमाज शांति पूर्ण संपन्न हुई। शहर में सीओ अजीत चौहान, इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल मार्च किया।

वहीं कस्बा अमांपुर एवं सहावर में सीओ शाहिदा नसरीन, तहसीलदार संदीप चौधरी, नायब तहसीलदार गरिमा गौतम, इंस्पेक्टर अमांपुर यतींद्र प्रताप सिंह ने पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी। गंजडुंडवारा, पटियाली, नदरई, सोरों, भरगैन में भी पुलिस की गाड़ियां गश्त करती रहीं।

यह भी पढ़ें- राजधानी तक पहुंची कासगंज में हुई भाजपा की रार, डिबाई की पूर्व विधायक ने सीएम को लिखा पत्र 

ताजा समाचार

Amarnath Yatra 2025 : बाबा बर्फानी के दर्शन को तैयार भक्त, आज से पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण हुआ शुरू, जानें पूरी डिटेल 
पुलिस विभाग में 2.4 लाख में से 960 महिलाएं ही हैं IPS, बाकी 90% जूनियर रैंक पर कार्यरत, UP को लेकर भी हुए चौंकाने वाले खुलासे, पढ़े पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: डीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों की उड़ी नींद, अलर्ट जारी
Bareilly: खादी ग्रामोद्योग विभाग का इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई
पेंसिल को लेकर झगड़ा; 8वीं के एक छात्र पर उसके सहपाठी ने किया दरांती से हमला, अध्यापक को भी नहीं छोड़ा
पिता की जमीन बचाने के लिए फेरों से पहले धरने पर बैठी दुल्हन, तो सन्न रह गए अधिकारी, जानें फिर क्या हुआ...