Kanpur: दो वर्ष में टैप्ड होंगे 14 नाले, टेंडर की तैयारी, 138.11 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद काम होगा तेज

Kanpur: दो वर्ष में टैप्ड होंगे 14 नाले, टेंडर की तैयारी, 138.11 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद काम होगा तेज

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में गंगा में गिर रहे 14 नालों को बंद करने के लिए 138.11 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद अब अनटैप्ड नालों के इंटरसेप्शन और डायवर्जन के लिये टेंडर तैयार होंगे। जलनिगम के अधिकारी जल्द ही इन नालों को टेप करने की शुरुआत कर सकते हैं। दो वर्षों में यह कार्य पूरा होगा।

कानपुर में कुल 33 नाले हैं। 27 नाले कानपुर नगर में और 6 नाले बिटूर में स्थित हैं। कानपुर नगर के 27 नालों में से 18 नाले गंगा नदी एवं 9 नाले पाण्डु नदी से संबंधित है। गंगा नदी के 18 नालों में 11 नाले टैप्ड, 6 अनटैप्ड एवं 1 नाला बरसाती है। इसी प्रकार पाण्डु नदी के 9 नालों में से 4 नाले टैप्ड, 3 नाले अनटैप्ड एवं 2 नाले आंशिक टैप्ड हैं। सभी अनटैप्ड नालों के टैपिंग कार्य के लिये डीपीआर बनाई गई थी। 

जिसपर अनुमानित खर्च 152.02 करोड़ रुपये आने की संभावना थी। पिछले दिनों नालों को बंद करने के लिए 138 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। जलनिगम के अनुसार डीपीआर के अनुमोदन व धनावंटन के बाद निविदा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अगर सब कुछ समय पर हुआ तो 2 वर्षों में कार्य पूरा हो जायेगा। अभी अनटैप्ड नालों के सीवेज का शोधन नगर निगम, कानपुर द्वारा बायोरिमेडियेशन के जरिये कराया जा रहा है।

इन नालों से नदियां हो रहीं प्रदूषित

शहर में अभी रानीघाट नाला, गोलाघाट, सतीचौरा, डब्का, मदारपुर व किशनपुर 6 नाले अनटैप हैं, जिससे गंदगी गंगा में गिरती है। इसके अलावा 2 आंशिक टैप्ड परमिया व गुप्तारघाट नाले से ओवरफ्लो होकर सीवेज गंगा नदी मे मिलता है। वहीं पांडु नदी में 3 अनटैप्ड नाले पिपौरी, अर्रा, सागरपुरी नाला गिर रहा है। पांडु नदी में आंशिक टैप्ड 3 नाले हलवाखाड़ा, पनकी थर्मल व गन्दा नाला ओवरफ्लो होकर गिरता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: घाटमपुर पावर प्लांट का उद्घाटन कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, अभी दो यूनिटों पर चल रहा है काम, जल्द हो जाएगा पूरा