लखीमपुर खीरी: इंसानों की तरह पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, पहले किसान को किया था घायल, वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी: इंसानों की तरह पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, पहले किसान को किया था घायल, वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी/धौरहरा, अमृत विचार: धौरहरा वन रेंज के टेकीकुंडा महादेव क्रेशर के पास एक तेंदुआ शावकों संग 15 दिनों से देखा जा रहा है। वहीं मंगलवार को महराज नगर नोखेपुरवा के खेतों में लगे सेमल के पेड़ पर बैठा तेंदुआ देख ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। दोनों जगहों पर वन विभाग की टीम ने चौकसी बढ़ा दी है।

धौरहरा वन रेंज के टेकीकुंडा गांव में 15 दिन पहले खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर हमला कर घायल करने वाला तेंदुआ शावकों संग महादेव क्रेशर के पास झाड़ियों में देखा गया। इसकी सूचना पर वन विभाग ने यहां निगरानी शुरू की है।

इधर, महराज नगर नोखेपुरवा के बीच खेत में लगे सेमल के पेड़ पर एक तेंदुआ बैठा देख किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम के साथ क्षेत्रीय वन अधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को सजग रहने की सलाह देते हुए निगरानी बढ़ा दी।

दोनों जगहों पर तेंदुए की वजह से दहशत का माहौल है। ग्रामीण खेतों में जाने से डर रहे हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों जगहों पर वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई शुरू, झोलाछाप डॉक्टरों को नोटिस जारी

ताजा समाचार