हरदोई: लातों के भूत बातों से कहां मानेगे... मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोले सीएम योगी, ममता पर भी साधा निशाना

हरदोई: लातों के भूत बातों से कहां मानेगे... मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोले सीएम योगी, ममता पर भी साधा निशाना

हरदोई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हरदोई के दौरा पर है। यहां उन्होंने 650 करोड़ के विकास कार्यों शुभारंभ किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल जल रहा है। राज्य की मुख्यमंत्री चुप हैं। वह दंगाइयों को 'शांतिदूत' कहती हैं। लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं? लेकिन धर्मनिरपेक्षता के नाम पर इन लोगों ने दंगाइयों को दंगे करने की पूरी छूट दे रखी है। पिछले एक हफ्ते से पूरा मुर्शिदाबाद जल रहा है। लेकिन सरकार मौन है। ऐसी अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए।

खबर अपडेट हो रही है...

ताजा समाचार