हाथरस: बाइक और स्कूटर की टक्कर में दो भाइयों समेत तीन की मौत, घर में कोहराम

हाथरस: बाइक और स्कूटर की टक्कर में दो भाइयों समेत तीन की मौत, घर में कोहराम

हाथरस (उप्र)। हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के बघराया गांव के पास जलेसर रोड पर मोटरसाइकिल और स्कूटर की आमने-सामने की टक्कर में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह दुर्घटना सोमवार को हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के बघराया गांव के पास जलेसर रोड पर हुई। सिकंदरा राव के शिव कॉलोनी निवासी योगेश कुमार (55) अपने बेटे निमेश (24) के साथ स्कूटर पर सवार होकर जलेसर की ओर जा रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसी समय पाडू गांव के नारायण हरि के बेटे अमित (24) और सुमित (22) मोटरसाइकिल पर सवार होकर जलेसर से अपने गांव की ओर जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि बघराया गांव के पास मोटरसाइकिल और स्कूटर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान जलेसर से आ रही एक इको वैन दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों से बचने की कोशिश में पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में वैन चालक भी घायल हो गया। सभी घायलों को तुरंत महऊ के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने अमित, सुमित और योगेश को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, घायलों में निमेश और इको वैन चालक विजय, जो फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र के मदनपुर का रहने वाला है, को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- हाथरस: नहर में मिला महिला का शव, गले में बंधा था दुपट्टा, पुलिस जांच में जुटी

ताजा समाचार