Amarnath Yatra 2025 : बाबा बर्फानी के दर्शन को तैयार भक्त, आज से पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण हुआ शुरू, जानें पूरी डिटेल 

Amarnath Yatra 2025 : बाबा बर्फानी के दर्शन को तैयार भक्त, आज से पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण हुआ शुरू, जानें पूरी डिटेल 

अमृत विचार | दक्षिणी हिमालय में पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा के लिए मंगलवार को पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी। पवित्र अमरनाथ यात्रा इस वर्ष तीन जुलाई से प्रारंभ होगी और नौ अगस्त को श्रावण पूर्णिमा रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी। पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अनिल शर्मा ने बताया कि यात्रा के लिए पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरू होना था लेकिन इस दिन छुट्टी होने के कारण यह काम आज से शुरू हुआ। 

पंजीकरण की प्रक्रिया देशभर के बैंकों की 533 शाखाओं के जरिए की जा सकेगी। तेरह साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और 70 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्गो के लिए पंजीकरण उपलब्ध नही है। उन्होंने बताया कि सुबह 10.00 बजे बैंकों के खुलने के समय से पंजीकरण की प्रक्रिया आंरभ हो गई थी जिसके लिए ‘बम बम भोले’ का जयघोष करते हुए श्रद्धालु बैंकों में तड़के से ही जुटने लगे थे। 

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस...

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करें

www.shriamarnathjishrine.com 2025, https://jksasb.nic.in/ पर जाये

लॉगिन करने के बाद e-KYC 

अपना डिजिटल हेल्थ सर्टिफिकेट अपलोड करें 

स्लॉट बुक कर RFID कार्ड प्राप्त करें

news post  (24)

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करें

आप अपना फॉर्म इन ( PNB, SBI, J&K ) बैंको में जाकर भरे 

अपना हेल्थ सर्टिफिकेट ले जाना न भूले 

अपना पहचान पत्र साथ जरूर रखे | 

इन जरुरी दस्तावेज को साथ लेकर जाए 

पहचान पत्र - आधार कार्ड, पैन कार्ड 

हेल्थ सर्टिफिकेट -CHC द्वारा जारी किया मेडिकल सर्टिफिकेट 

अपनी पासपोर्ट साइज फोटो 

यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण की प्रक्रिया देशभर के चार बैंको की 533 शाखाओं मे शुरू होगी। श्रद्धालु पंजाब नेशनल बैंक की 309 शाखाओ , जम्मू कश्मीर बैंक की 91 शाखाओ, यस बैंक की 34 शाखाओं और स्टेट बैंक आफ इंडिया की 99 शाखाओं से यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण 150 रूपए के शुल्क के साथ बायोमेट्रिक तरीके से कराया जा सकेगा और इसके लिए चिकित्सा प्रमाणपत्र जरुरी होगा। 

इसी बीच श्री अमरनाथ श्राइन बाेर्ड ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बैंको, अस्पतालों , स्वास्थ्य केन्द्रों और डाक्टरों की टीमों के बारे मे अपनी वेबसाइट पर पूरी सूचना उपल्बध करायी है। बोर्ड ने परिजनों अथवा एकसाथ समूह में यात्रा करने वाले लाेगों के लिए सामूहिक पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। 

ये भी पढ़े :

Heatwave Alerts: मौसम का हाल हो रहा बेहाल, न जाने कब तक सताएगी ये गर्मी, जानें देश के सात राज्यों में IMD ने जारी किया गर्मी का येलो अलर्ट

Sankashti Chaturthi 2025: संकष्टी व्रत पर करें भगवान गणेश को प्रसन्न, जानें पूजा का समय और मुहूर्त