मुरादाबाद: अभिनेत्री अमीषा पटेल को कोर्ट से बड़ी राहत, मंजूर हुई जमानत

मुरादाबाद, अमृत विचार। अभिनेत्री अमीषा पटेल अर्जी पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ अजय कुमार ने सुनवाई जमानत की मंजूरी दे दी है। अमीषा पर मुरादाबाद में एक पार्टी से 11 लाख रुपए एडवांस लेकर भी डांस न करने और रुपए न लौटने का आरोप है।
इस मामले में अभी कुछ दिन पहले ही अमीषा पटेल मुरादाबाद आई थी और अपने प्रथम जमानती प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर कर लौट गई थी। अमीषा ने अपने जमानती प्रार्थना पत्र में कहा था कि उन्हें गिरफ्तारी का भय है, उन्हें जमानत दी जाए।
अभिनेत्री के अधिवक्ता अभिषेक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला जज ने सुनवाई के बाद प्रथम जमानत प्रार्थना पत्र पर मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि अब इस मामले में ट्रायल चलेगा, सबूत प्रस्तुतीकरण की कार्रवाई होगी। उसके बाद गवाह एवं बहस का काम शुरू होगा। फिलहाल, अभिनेत्री को जमानत मिलने से बड़ी राहत मिली है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा अंतरिम बजट, जानिए क्या बोले?