रामपुर: लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा अंतरिम बजट, जानिए क्या बोले?

रामपुर: लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा अंतरिम बजट, जानिए क्या बोले?

रामपुर, अमृत विचार: चुनावी वर्ष में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 2024 के अंतरिम बजट को लोग दमदार नहीं मान रहे हैं। हालांकि, अंतरिम बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों, बुजुर्गों और ग्रामीणों को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं का पेश किया गया है। तीन करोड़ गरीब महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य कुछ राहत देने वाला है। 

स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं गांवों में बिजली निगम के फंसे हुए बिजली बिल के पैसे की वसूली कर काफी लाभ कमा रही हैं यह योजना पहले से चल रही है लेकिन, इसमें लक्ष्य को बढ़ा दिया गया है। नौ से 14 वर्ष की बेटियों को सर्वाकल कैंसर वैक्सीन का टीका लगाया जाने को लोग अच्छी पहल बता रहे हैं। 

बजट में किसानों के लिए कुछ खास नहीं है जबकि, किसान आस लगा रहे थे कि किसान सम्मान निधि की धनराशि बढ़ जाएगी। बजट में युवाओं के लिए भी कुछ खास नहीं है लेकिन, तकनीकी शिक्षा का दायरा बढ़ाए जाने पर फोकस किया है। बजट ने उद्यमियों को भी निराश किया है। जबकि, उद्यमियों को उम्मीद थी कि बजट में सरकार जीएसटी में कुछ छूट देगी। 

यह चुनावी वर्ष और आखरी बजट था इसलिए जनता को उम्मीद थी की इसमें उनके फायदे के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं की जाएंगी परन्तु ऐसा कुछ नहीं हुआ है। रामपुर चूंकि मेंथा कारोबार में अव्वल है मेंथा से जुड़े उद्यमी भी बजट को काम चलाऊ बता रहे हैं। 

अंतरिम बजट में ज्यादा उम्मीद भी नहीं थी। इसलिए अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष करो में कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला।लेकिन पुराने लंबित टैक्स डिमांड के केसों को खत्म करने का फैसला आएगा ऐसी उम्मीद भी नहीं थी। अब इनकम टैक्स में 2009-10 तक के सभी 25,000 रुपये तक की डिमांड और 2010-11 से 2014-15 तक लंबित 10,000 रुपये तक कि डिमांड वाले सभी केसों को वापिस लेने का निर्णय सराहनीय है--- सजल अग्रवाल, सीए।

बजट में प्रत्यक्ष एवं अ-प्रत्यक्ष कर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रूफ टॉप सोलर पैनल को बढ़ावा देने को बात कही गयी है और इसके लिए सरकार द्वारा 300 यूनिट बिजली प्रति माह मुफ्त देने की घोषणा की गयी है।  इससे प्रति परिवार सालाना 15 से 18 हज़ार रूपये की बचत होगी।  मध्यम वर्ग के लोग जो किराये के मकान में, बस्तियों में, चॉल में या अनधिकृत कॉलोनियों में रहते हैं उनके लिए एक स्कीम लाने की बात कही गयी है---अंकित अग्रवाल, सीए।

सबसे छोटे बजट सेशन में सबसे बड़े वादे किए गए हैं। इंफ्रस्ट्रक्चर पर 11 प्रतशित अतरिक्त खर्च और सोलर योजना को घर-घर पहुंचाने की मुहिम से नई नौकरियों के अवसर मिलेंगे। एक करोड़ सोलर प्रयोग करने वाले लोगो को महीने की 300 यूनिट बिजली फ्री देने का निर्णय सोलर एनर्जी के क्षेत्र में एक क्रांति ला देगा। सरकार की इस योजना के तहत बिजली की दिक्कत खत्म हो सकती है--- मुदित अग्रवाल (टैक्स सलाहकार)।

स्टार्टअप की टैक्स रिबेट के दायरे को 2025 तक बढ़ाने से नवयुवकों को केवल नौ करी पर निर्भर न रहकर व्यापार क्षेत्र में आने की प्रेरणा मिलेगी। लखपति दीदी योजना के विस्तार करने से ग्रामीण महिलाओं को काफी सहायता मिलेगी। तीन करोड़ महिलाओं को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी योजना से जोड़ा जा चुका है--- हिना अरोरा (टैक्स अधिवक्ता)।

यह भी पढ़ें- रामपुर: सुल्तानी सनक से बाहर न आने वालों को जनता दिखा रही बाहर का रास्ता- नकवी

ताजा समाचार

ईद की क्लासिक मुगलई मिठाई है शीर खुरमा, आज आपको बताएंगे इसकी पूरी रेसिपीज
Etawah में सखी वन स्टॉप सेंटर में किशोरी ने दी जान: किचन में लगाई फांसी, कानपुर के नारी निकेतन केंद्र में भेजा जाना था
रामपुर : श्मशान घाट पर सो रहे ग्रामीण की हत्या करने में चार को उम्र कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू