बरेली कॉलेज दो बार मिड टर्म में उपस्थित न होने पर नहीं मिलेगा मौका

बरेली कॉलेज दो बार मिड टर्म में उपस्थित न होने पर नहीं मिलेगा मौका

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में मिड टर्म में दो बार उपस्थित न होने पर छात्र को परीक्षा का मौका नहीं दिया जाएगा। इसके लिए छात्र जिम्मेदार होगा। यदि छात्र को मौका भी दिया गया तो उससे जुर्माना लिया जाएगा। यह निर्णय प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने मंगलवार को बैठक में लिया। अगली प्रवेश प्रक्रिया से पहले कॉलेज प्रॉस्पेक्ट्स में मिड टर्म, वोकेशनल परीक्षा की सभी शर्तें और नियमावली छापी जाएंगी।

प्राचार्य ने सभी विभाग प्रभारियों, चीफ प्राक्टर ,डीएसडब्ल्यू, स्थापना प्रभारी, मीडिया प्रभारी, प्रवेश नियंत्रक और मिड टर्म प्रभारी के साथ बैठक की। बैठक में स्नातक पंचम सेमेस्टर में अनिवार्य पेपर इंडस्ट्री प्रशिक्षण, सर्वे और प्रोजेक्ट की परीक्षा का डीएसडब्ल्यू और परीक्षा नियंत्रक बीनम सक्सेना ने खाका पेश किया। 

जिसमें बताया गया कि सभी विभाग प्रभारियों और शिक्षकों का परीक्षा में रहना और समय पर मूल्यांकन अनिवार्य होगा। अतिरिक्त शिक्षक भी लगाए जा सकते हैं। मिड टर्म परीक्षा में सिर्फ दो बार छात्रों को मौका दिया जाएगा। इसके बाद भी गैरहाजिर रहने वाले विद्यार्थियों की जिम्मेदारी खुद होगी। जरूरत पड़ने पर जुर्माना लगाकर मौका दिया जाएगा। मिड टर्म परीक्षा की व्यवस्था के लिए धनराशि के लिए सचिव प्रबंध समिति से निवेदन किया जाएगा। परीक्षा की सूचना 10 दिन पहले सभी माध्यमों से दी जाएगी। 

बैठक में प्राचार्य ने स्नातक सम सेमेस्टर और विषम सेमेस्टर की कक्षाएं भी संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में विश्वविद्यालय द्वारा बोर्ड ऑफ स्टडीज के संज्ञान के बगैर नए-नए प्रश्नपत्र को सीधे परीक्षा में शामिल करने पर कई शिक्षकों ने नाराजगी जताई। कॉलेज के करीब तेरह सौ कला स्नातक और एक हजार विज्ञान स्नातकों की इस कंपल्सरी परीक्षा के लिए विषय चयन के बारे में सभी विभागों को जानकारी दे दी गई है। बैठक में प्रो. एनबी सिंह, प्रो. पंपा गौतम, प्रो. सदरे आलम, प्रो. नूरुल हक, प्रो. वीपी सिंह, प्रो. स्वदेश सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: जर्जर पुलों से हादसे का डर, पूरे प्रदेश में सेफ्टी ऑडिट की तैयारी

 

 

ताजा समाचार

Bareilly: बरेलवी मौलाना को भाया सौगात-ए-मोदी...बोले-नफरत फैलाने वालों को प्रधानमंत्री का जवाब
BCCI की WPL टीमों की संख्या बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, अरुण धूमल बोले-हमारा ध्यान टूर्नामेंट को मजबूत करने पर  
Cash Scandal: जस्टिस यशवंत वर्मा के मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ऐलान, FIR दर्ज करने की मांग
Kanpur: रमईपुर-कबरई ग्रीन फील्ड हाईवे के लिए 68 गांवों में भूमि का अधिग्रहण; इन चार जिलों से होकर गुजरेगा समानांतर फोरलेन मार्ग 
कानपुर में जिला जज प्रदीप कुमार व DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला कारागार का किया निरीक्षण; जेल अधीक्षक से बातचीत भी की...
मनी प्लांट की कैसे करें सही देखभाल, हराभरा बना रहेगा पेड़