यूपी बोर्ड परीक्षा: गणित के पेपर को देख स्टूडेंट्स न घबराएं, एक्सपर्ट टीचर के इन टिप्स से राहें होंगी आसान

यूपी बोर्ड परीक्षा: गणित के पेपर को देख स्टूडेंट्स न घबराएं, एक्सपर्ट टीचर के इन टिप्स से राहें होंगी आसान

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा अब काफी नजदीक है। ऐसे में तैयारी को और भी ज्यादा तेजी से करने का वक्त आ चुका है। मगर ऐसे में देखा जाता है कि छात्रों में सबसे अधिक डर गणित के प्रति रहता है और यही डर कभी- कभी छात्रों में तनाव का रूप भी ले लेता है। जिस वजह से उनकी गणित में की गई कड़ी मेहनत से तैयारी भी विफल हो जाती है। मगर हम आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे। जिससे गणित की परीक्षा में 100/100 अंक भी ला सकते हैं।

परीक्षा से पहले रिवीजन जरूरी 
एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रिसिंपल तौकीर सिद्दीकी जोकि गणित के एक्सपर्ट भी हैं उन्होंने बताया कि अब परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है ऐसे में बच्चों ने जितनी भी तैयारी करनी थी कर ली पर अब समय है कि जितनी भी अब तक तैयारी की हैं उस सबका रिवीजन किया जाए। जो भी टॉपिक में तैयारी की है केवल अब उन्हीं पर ध्यान देकर रिवीजन किया जाए। किसी नए टॉपिक में समय बर्बाद करने का अब समय नहीं है। 

इस तरह करें फॉर्मूले को याद 
अक्सर बच्चे गणित की परीक्षा के समय फॉर्मूले आदि भूल जाते हैं।इसकी सबसे बड़ी वजह बच्चों का रिवीजन न करना है। गणित की परीक्षा में किसी भी तरह से कोई परेशानी न आए इसलिए रोजाना कुछ समय सुबह-शाम फॉर्मूलों को याद करना व उसे एक बार जरूर देख लेना चाहिए। 

डर खत्म आएगा गणित में मजा
अक्सर बच्चों में ये डर बैठा होता है कि गणित बेहद मुश्किल है। ऐसे में बता दें कि बच्चों को पहले तो यह सोच खत्म करनी होगी जिसके बाद अगर वह गणित को अच्छे से समझने की कोशिश करें तो यह सौ प्रतिशत सच है कि बच्चों को गणित से आसान कोई भी विषय नहीं लग सकता। ऐसे में बस बच्चों को ये सोच खत्म करनी होगी कि गणित मुश्किल है हम नहीं कर सकते हमसें ये विषय नहीं हो सकता। ये जब खत्म कर लेगें तो सभी बच्चों को गणित में मजा आना शुरू हो जाएगा।

ये भी पढे़ं- बरेली:  क्लस्टर प्रभारी सुरेश राणा ने किया भाजपा लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन