Kanpur: झकरकटी बस अड्डे पर रोडवेज बसों की अराजकता नहीं रुकी, 200 से अधिक बसों के चालान... समस्या कायम

कानपुर में झकरकटी बस अड्डे पर रोडवेज बसों की अराजकता नहीं रुकी।

Kanpur: झकरकटी बस अड्डे पर रोडवेज बसों की अराजकता नहीं रुकी, 200 से अधिक बसों के चालान... समस्या कायम

कानपुर में झकरकटी बस अड्डे पर रोडवेज बसों की अराजकता नहीं रुकी। अक्टूबर माह से अब तक बस अड्डे के बाहर बसें खड़ी करने पर 200 से अधिक बसों का चालान किया गया है।

कानपुर, अमृत विचार। झकरकटी बस अड्डे से टाटमिल तक रोडवेज बसों की अराजकता पर लगाम कसने की ट्रैफिक पुलिस की मुहिम विफल साबित होती नजर आ रही है। अक्टूबर माह से अब तक बस अड्डे के बाहर बसें खड़ी करने पर 200 से अधिक बसों का चालान किया गया है, लेकिन नतीजा सिफर है। बसें रोजाना की तरह सड़क पर ही खड़ी हो रही हैं, जिससे लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

झकरकटी बस अड्डे के बाहर लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस करीब तीन माह से जद्दोजहद कर रही है। प्रत्येक माह होने वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में चर्चा होती है। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह, एडीसीपी अंकिता शर्मा ने एआरएम के साथ मिलकर बस अड्डे के बाहर बने कट को बंद कराने व सड़क पर बसें मिलने पर उनका चालान कराने की योजना तैयार की।

अब तक ट्रैफिक पुलिस 200 से अधिक बसों का चालान करा चुकी है। जनवरी में अब तक 60 बसों का चालान किया गया है। चालान का शुल्क बस चालकों व परिचालकों से वसूलने को कहा गया है। इसके बाद भी बस चालकों अराजकता कायम है, जिससे लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

डीसीपी ने दिए स्लिप लेन चौड़ीकरण के आदेश

डीसीपी आरती सिंह ने सोमवार को फजलगंज व विजय नगर चौराहे का निरीक्षण किया। दोनों चौराहों पर लगी लोहे व प्लास्टिक को बेरीकेडिंग को हटाकर कंक्रीट बेरीकेडिंग लगाने व बीच सड़क पर स्थित पोल व साइनेज को हटाने के निर्देश नगर निगम व केस्को के अधिकारियों को दिए। फजलगंज चौराहे पर विजय नगर व गोविंद नगर की ओर से आने वाले ट्रैफिक के स्लिप लेन के चौड़ीकरण को कहा।

गोल चौराहे से जरीबचौकी की ओर आने वाले ट्रैफिक को अफीम कोठी जाने की ओर भारी कर्व के कारण जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक विभाग चौराहे को छोटा करने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम के साथ मंगलवार को डीसीपी ट्रैफिक चौराहे का निरीक्षण करेंगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: SP MLA Irfan Solanki की रंगदारी मामले में जमानत मंजूर… एमपीएमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला