बरेली में आवारा सांड और कुत्तों का आतंक, निगम की टीम ने पकड़कर पशु आश्रय स्थल

बरेली में आवारा सांड और कुत्तों का आतंक, निगम की टीम ने पकड़कर पशु आश्रय स्थल

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम ने आज आवारा सांड और कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया और उन्हें कान्हा वन स्थित पशु आश्रय स्थल ले जाया गया।

बता दें, शहर से लेकर देहात तक आवारा कुत्तों और सांड का आतंक है। कुत्तों और आवारा सांड के हमले से कई घायल तो कुछ लोगों की जान जा चुकी है। दो दिन पहले भी एक बुजुर्ग को सांड ने पटक-पटक कर मौत के घाट उतार डाला था।

शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने शहर में घूम रहे आवारा सांड और गाय को पकड़ने का अभियान चलाया इसके साथ ही टीम ने कई जगह आवारा कुत्तों को पकड़ा, इन्हें पकड़ कर नगर निगम की टीम कान्हा उपवन पशु आश्रय स्थल में लेकर गई। 

यह भी पढ़ें- बरेली: गंदगी से घिरा अंबेडकर पार्क, चारों ओर पानी भरने से तालाब में हुआ तब्दील