बिजनौर: सड़क किनारे मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

मंडावली थाना क्षेत्र के गांव दहरपुरा स्थित मायके गई थी महिला, सऊदी अरब में रहता है पांच बच्चों की मां नाजमा का पति

बिजनौर: सड़क किनारे मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

कोतवाली देहात (बिजनौर), अमृत विचार। हाईवे किनारे महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। परिजनों ने महिला की हत्या की आशंका जताई है। 

कोतवाली देहात के गांव हरियावाला निवासी अनवर की 42 वर्षीया पत्नी नाजमा का शव गुरुवार सुबह नेशनल हाईवे-74 किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि नाजमा थाना मंडावली क्षेत्र के ग्राम दहीरपुरा में स्थित मायके गई थी। बुधवार की शाम नाजमा के भतीजे ने उसे लखनऊ डिपो की बस में अपने घर जाने के लिए बैठाया था। 

देर रात तक जब नाजमा घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया। पता न लगने पर परिजन  रात में ही थाना कोतवाली देहात पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई। बृहस्पतिवार सुबह नाजमा का शव ग्राम हरियावाला के निकट हाईवे किनारे पड़ा मिला। शव मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने नाजमा की हत्या की आशंका जताई है। बताया गया कि महिला का पति सऊदी अरब में रहता है।

 महिला पांच बच्चों के साथ गांव में रहती थी। सीओ नगीना ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष जयवीर सिंह ने बताया कि पुलिस हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है। महिला के कान के पास खून बह रहा था। इसलिए ठंड से मौत की आशंका भी जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेग।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर : घर में सो रहे बुजुर्ग को गुलदार ने उतारा मौत के घाट, एक साल में बीस लोगों की मौत

ताजा समाचार