दक्षिण कोरिया में अज्ञात व्यक्ति के हमले में महिला सांसद घायल
सियोल। दक्षिण कोरिया में सत्ताधारी पार्टी की एक महिला सांसद एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा किए गए हमले में घायल हो गईं। उन्हें सियोल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दक्षिण कोरियाई पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने सांसद के सिर पर पत्थर जैसी वस्तु से हमला किया था।
सियोल के अपगुजेओंग जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को दक्षिणी सियोल में सांसद बाए ह्युनजिन पर हुए हमले के बाद घटनास्थल से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। सांसद को आई चोट की गंभीरता के बारे में तत्काल कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। सूत्रों ने बताया कि जब ह्युनजिन को अस्पताल लाया गया, तब वह होश में थीं।
सांसद के करीबियों के हवाले से स्थानीय मीडिया ने बताया कि ह्युनजिन की हालत खतरे से बाहर है। इस घटना से कुछ सप्ताह पहले दक्षिणी शहर बुसान में एक व्यक्ति ने विपक्षी सांसद ली जे-म्युंग की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया था। आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी के बाद जांचकर्ताओं को बताया था कि वह ली को भविष्य में राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए उनकी हत्या करना चाहता था। आठ दिन बाद ली को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
ये भी पढ़ें:- स्वस्थ जिंदगी का नया ठिकाना 'ब्लू जोन', आहार हो सकता है वजह