हल्द्वानी: ऑटो हटवाने गए होमगार्ड को नशेड़ी ने पीटा, नाखून से नोंचा

हल्द्वानी: ऑटो हटवाने गए होमगार्ड को नशेड़ी ने पीटा, नाखून से नोंचा

हल्द्वानी, अमृत विचार। सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को ऑटो हटवाने निकले एक होमगार्ड को नशेड़ी ने बुरी तरह पीट दिया। नशेड़ी ने नाखून से होमगार्ड का मुंह नोंच लिया। होमगार्ड ने भी उसे पीटा, लेकिन तहरीर नहीं दी। 

मंगलवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कोतवाली से हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली को रवाना किया था। इस बीच बस अड्डे के पास सड़क पर खड़े ऑटो को हटाने के लिए कहा गया। एक होमगार्ड मौके पर पहुंचा और एक युवक से ऑटो सड़क से हटाने के लिए कहा। इस पर वहां नशे में धुत बैठा एक युवक होमगार्ड से भिड़ गया।

नशेड़ी ने होमगार्ड का गला पकड़ लिया और नाखून से उसके चेहरे पर हमला कर दिया। बातचीत के दौरान होमगार्ड ने बताया कि नशेड़ी ने गलत किया, लेकिन वह कोर्ट के चक्कर से बचने के लिए कार्रवाई नहीं चाहता।