पीलीभीत: जंगल सफारी के दौरान वन मंत्री को पीटीआर में हुए बाघ-बाघिन के दीदार

महोफ रेंज में नये गेट की शुरुआत, स्टेटस रिपोर्ट का भी हुआ अनावरण

पीलीभीत: जंगल सफारी के दौरान वन मंत्री को पीटीआर में हुए बाघ-बाघिन के दीदार

पीलीभीत, अमृत विचार। वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान बाघों को जोड़ा देखने को मिला। इससे पूर्व उन्होंने महोफ रेंज में हवन-पूजन के बाद नए गेट का उद्घाटन किया। सफारी वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने गन्ना राज्यमंत्री समेत अन्य प्रतिनिधियों एवं वन अफसरों के साथ सफारी वाहन से जंगल की सैर भी की।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र बीते छह नवंबर को शुरू हो चुका है। पिछले पर्यटन सत्र के दौरान सैलानियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए इस बार मुस्तफाबाद के अलावा महोफ रेंज के गेट नंबर एक को भी खोलने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में महोफ रेंज में नए गेट के साथ नए बुकिंग सेंटर का भी निर्माण कराया गया है। इधर शनिवार को वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ हवन पूजन के बाद नए गेट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद बुकिंग सेंटर का शुभारंभ करने के साथ ही नए गेट से सफारी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लखनऊ के हर्षित सिंह ने बुकिंग कांउटर पर पहली बुकिंग कराई। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों एवं वन अफसरों ने रेंज परिसर में ही रुद्राक्ष के पौधे लगाए। कार्यक्रम में घड़ियाल संरक्षण के 15 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्टेटस रिपोर्ट का भी अनावरण किया। 

बाघों के जोड़ने बढ़ाया रोमांच
वन मंत्री ने अन्य जनप्रतिनिधियों एवं वन अफसरों के साथ जंगल सफारी का भी आनंद लिया। सफारी के दौरान उन्हें बाइफरकेशन के पास बाघों का जोड़ा देखने को मिला। बाघों को जोड़ा देख सभी खासे रोमांचित हो उठे। इस दौरान वन मंत्री के अलावा गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा, पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल, मुख्य वन संरक्षक/फील्ड डायरेक्टर विजय कुमार सिंह, एसपी अविनाश पांडेय, डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी महोफ सहेंद्र यादव समेत तमाम सैलानी एवं टाइगर रिजर्व का स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: लोक निर्माण विभाग के जेई को धमकाने वाले ठेकेदार पर रिपोर्ट दर्ज