Ayodhya Ram Mandir: 'बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आए हैं'; प्राण प्रतिष्ठा पर सजाए गए मंदिर.. देखा गया Live Telecast...
प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर फतेहपुर राममय नजर आया।

संघर्ष और स्वाभिमान का प्रतीक चिरप्रतीक्षित अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिले का पूरा सनातनी समाज विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं संगठनों के बैनर तले दोआबा को भी पूरी तरह राममय बना दिया।
फतेहपुर, अमृत विचार। संघर्ष और स्वाभिमान का प्रतीक चिरप्रतीक्षित अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिले का पूरा सनातनी समाज विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं संगठनों के बैनर तले दोआबा को भी पूरी तरह राममय बना दिया। सोमवार को भगवान राम की भक्ति हर सनातनी के सिर चढ़कर बोली।
वैसे तो दो दिन पूर्व से ही प्राण प्रतिष्ठा दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर रहीं। इंतजार के बाद सोमवार की भोर पहर से धार्मिक कार्यक्रमों की ऐसी बयार चली कि देर रात तक पूरा जिला राम की भक्ति में डूबा नजर आया। घरों एवं मंदिरों में हवन पूजन तो शहर के गली चौराहों में हवन पूजन, भंडारा, शोभा यात्रा आदि कार्यक्रम आयोजित हुए।
भव्य शोभायात्रा का आयोजन करके रामभक्तों में उत्साह का संचार किया गया वहीं कई स्थानों पर सुबह से ही रामायण के अखंड पाठ किया गया। श्री राम मंदिर अयोध्या से महाआरती के साथ सामूहिक आरती और बड़ी स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन देखा गया। भंडारे के साथ प्रसाद वितरण होगा।
देखा गया सीधा प्रसारण
अयोध्या में श्री रामलला के अचल विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने की भी व्यवस्था की गई। शहर में करीब 50 स्थानों में इसकी व्यवस्था की गई है। शहर के बड़े मंदिरों, पार्कों सहित अन्य स्थानों पर एलईडी और बड़ी स्क्रीन लगाई गई। जिसमें लोगों ने सीधा प्रसारण देखा।
सजाए गए मंदिर और सरकारी कार्यालय
जिले में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रोडवेज के बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और विकास भवन, कलक्ट्रेट, नगर पालिका, पीएसी गेट, पुलिस लाइन के दफ्तर और विद्युत सबस्टेशन समेत अधिकतर सरकारी दफ्तरों को सजाया गया है। यह सजावट 27 जनवरी तक रहेगी। इसके अलावा लोगों ने अपने अपने घरों में भी दीपावली की तर्ज पर झालरों से सजाया गया और शाम पहर दीपक जलाए गए।
बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आए हैं...
शहर के शादीपुर, पटेल नगर, पत्थरकटा चौराहा, राधानगर, पीएसी मोड समेत चौक बाजार आदि स्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आए हैं... जैसे गीत से शहर गुंजायमान होते रहे।
जिला जेल में भी रही व्यवस्था
जिला जेल में भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की भव्य तैयारी की गई। जेल के सभागार को आकर्षक झालरों व फूलों से सजाया गया। इसमें बंदियों व स्टाफ को लाइव प्रसारण दिखाने के बड़ी स्क्रीन लगाई गई। जेल अधीक्षक मो. अकरम ने बताया कि बंदियों को सोमवार को विशेष भोजन की भी व्यवस्था की गई। लाइव प्रसारण व प्रसाद की व्यवस्था की गई है।