हल्द्वानी: 93 नर्सिंग अधिकारी, बेस व महिला अस्पताल को एक भी नहीं

हल्द्वानी, अमृत विचार। जनपद नैनीताल के 20 सरकारी अस्पतालों में 93 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति मिल गई है। लेकिन शहर के सबसे प्रमुख बेस और महिला अस्पताल की झोली हर बार की तरह इस बार भी खाली रह गई।
सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी का प्रमुख अस्पताल है। जहां शहर व आसपास के अलावा पहाड़ तक से बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं। इस अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के लगभग 70 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से मात्र 32 ही कार्यरत हैं। करीब 38 नर्सिंग स्टाफ के पद खाली हैं। आधे से भी कम नर्सिंग स्टाफ के सहारे पूरे अस्पताल का संचालन हो रहा है। वहीं एकमात्र राजकीय महिला अस्पताल में भी नर्सिंग स्टाफ का टोटा है।
यहां लगभग 19 पद स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष 10 कार्यरत हैं और 9 पद खाली हैं। दोनों अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ के खाली पदों को भरने के लिए अस्पताल प्रबंधन कई बार उच्च स्तर पर पत्राचार कर चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। बीते दिन नैनीताल में कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिले में 93 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिये थे। उम्मीद थी कि इस बार बेस और महिला अस्पताल को भी नर्सिंग स्टाफ मिलेंगे, लेकिन इसके इतर 93 नर्सिंग अधिकारियों को अन्य अस्पतालों में नियुक्ति दे दी गई। जिससे इस बार भी बेस और महिला अस्पताल की झोली खोली रह गई।
इन 20 अस्पतालों में हुई नियुक्ति
अस्पताल संख्या
मोटाहल्दू (पीएचसी) 02
भवाली (सीएचसी) 03
बिंदुखत्ता (पीएचसी) 03
भवाली सैनिटोरियम 09
ओखलकांडा (सीएचसी) 01
मौना (पीएचसी ) 01
जीबी पंत अस्पताल 03
बैलपड़ाव (सीएचसी) 02
ज्योलीकोट (पीएचसी) 02
भीमताल (सीएचसी) 01
लालकुआं (पीएससी) 02
कालाढूंगी (सीएससी) 01
मालधनचौड़ (सीएचसी) 03
बेतालघाट (सीएचसी) 01
पदमपुरी (सीएचसी) 04
गरमपानी (सीएचसी) 04
हल्दूचौड़ (सीएचसी) 03
ढोलीगांव 01
बीडी पांडे नैनीताल 34
गेठिया 12
शासन स्तर से जो लिस्ट प्राप्त हुई थी उसके आधार पर 93 नर्सिंग अधिकारियों को तैनाती दे दी गई है। हल्द्वानी बेस और महिला अस्पताल में नियुक्ति नहीं हुई है। अगली लिस्ट जारी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
- डॉ. श्वेता भंडारी, प्रभारी सीएमओ नैनीताल