प्रयागराज: भगवान राम की भक्ति में जश्न में डूबा नैनी, पूरे शहर में निकाली गई श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्रा, videos 

प्रयागराज: भगवान राम की भक्ति में जश्न में डूबा नैनी, पूरे शहर में निकाली गई श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्रा, videos 

नैनी, प्रयागराज। जनसंपर्क अभियान समिति मानस नगर एवं सोमेश्वर नगर की ओर से शुक्रवार को माधव ज्ञान केंद्र इंटर कालेज नैनी से भव्य श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्रा निकाली गई। प्रारंभ में सच्चा आश्रम अरैल के स्वामी दिव्यानंद महाराज ने श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण का पूजन कर आरती उतारी। इसके बाद यात्रा प्रारंभ की गई।

यात्रा माधव ज्ञान केंद्र से जेल रोड, काटन मिल, किशोरी लाल महाविद्यालय, राम नगर चौराहा, शिव नगर, लोकपुर चौराहा होते हुए विद्यालय आकर समाप्त हो गया। यात्रा के दौरान जय श्री राम का उद्घोष करते हुए छात्र और स्वयंसेवक आगे बढ़ रहे थे।

इस मौके पर काशी प्रांत संगठन मंत्री विहिप नितिन जी, सह विभाग प्रयागराज प्रचारक प्रमोद जी, जिला प्रचारक नैनी भाग अतुल जी, भाग कार्यवाह नैनी भाग आरएसएस राजेश जी, विस्तारक एवं श्री राधा कृष्ण भाग विद्यार्थी प्रमुख, श्रीराम जी, प्रधानाचार्य माधव ज्ञान केंद्र डाक्टर विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी, गुरुप्रकाश राव सहित बड़ी संख्या में लोग एवं छात्र मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: गोंडा: सड़क हादसे में महिला की मौत, पति व भतीजी घायल, कोहराम