बागेश्वर: डायलिसिस और जन औषधि केंद्र बंद होने पर नाराजगी 

बागेश्वर: डायलिसिस और जन औषधि केंद्र बंद होने पर नाराजगी 

बागेश्वर, अमृत विचार। जिला चिकित्सालय का विधायक ने औचक निरीक्षण कर जन औषधि केंद्र के बंद होने पर नाराजगी व्यक्त कर कार्रवाई की बात कही। साथ ही चिकित्सालय में हो रहे धीमी गति से सुधारीकरण पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि वे शीघ्र स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करके समस्याओं पर चर्चा करेंगी। 

विधायक पार्वती दास शुक्रवार को जिला चिकित्सालय पहुंची तथा मरीजों का हाल चाल जाना। उन्होंने चिकित्सालय में सुधारीकरण कार्य की जानकारी लेते हुए कहा कि इसमें देर करना उचित नहीं है। उन्होंने चिकित्सालय में सबेरा कल्याण समिति द्वारा चलाए जा रहे जन औषधि केंद्र के बंद होने पर नाराजगी व्यक्त की।

संचालक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में स्वास्थ्य संबंधी प्रमुख परेशानी डायलिसिस न होना सामने आया है, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इस संबंध में वे शीघ्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करेंगी व समस्या के निदान के लिए प्रयास करेंगी। सीएमएस डा. विनोद टम्टा ने उन्हें चिकित्सालय की आवश्यक जानकारी देते हुए समस्याओं से अवगत कराया।