खटीमा: बाघ ने बाइक सवारों पर किया हमला, दो घायल
खटीमा, अमृत विचार। खटीमा-पूरनपुर मार्ग पर माधोटांडा की ओर से बाइक पर आ रहे ससुर दामाद पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पूरनपुर रोड पर हुई घटना महोफ रेंज जनपद पीलीभीत क्षेत्र की बताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के पूरनपुर से पूरनपुर-खटीमा रोड से घर लौट रहे इस्लामनगर निवासी जहीरूद्दीन (55) और मो अजीम (31) पर बाघ ने हमला कर दिया और दोनों बाइक सहित गिर पड़े। उसी दौरान कई वाहनों के आ जाने से बाघ वहां से चला गया और दोनों की जान बच गई।
घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सुरई रेंज की वन विभाग की टीम ने अस्पताल में जाकर घायलों का हाल-चाल जाना और उनसे घटनास्थल के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। जिससे पता चला कि घटना उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के महोफ रेंज के पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र की है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया गया।