हल्द्वानी: आरपीएफ के चौकी प्रभारी को टैक्सी चालक से दो हजार रुपये की रिश्वत लेते किया रंगेहाथ कारोबार

हल्द्वानी: आरपीएफ के चौकी प्रभारी को टैक्सी चालक से दो हजार रुपये की रिश्वत लेते किया रंगेहाथ कारोबार

हल्द्वानी, अमृत विचार। देहरादून से आई सीबीआई की टीम ने बुधवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर आरपीएफ के चौकी प्रभारी को टैक्सी चालक से दो हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में ले लिया। करीब 6 घंटे तक आरपीएफ चौकी में पूछताछ के बाद टीम आरोपी को देहरादून ले गई, जहां गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार, आजादनगर लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा निवासी टैक्सी चालक इरशाद पुत्र जमील ने सीबीआई देहरादून से शिकायत की थी। इसमें आरोप था कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन की पार्किंग से सवारियां ढोने के एवज में आरपीएफ चौकी प्रभारी (उप निरीक्षक) दिनेश मीणा उससे हर माह 3-4 हजार रुपये की मांग कर रहा है।

बीती 15 जनवरी को दरोगा दिनेश ने उसे रिश्वत की रकम के साथ चौकी बुलाया। जहां रिश्वत की रकम कम करने की बात पर दरोगा ने तीन हजार रुपये मांगे और इस दौरान हुई बातचीत को इरशाद ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।

बातचीत के दौरान इरशाद ने अपनी गरीबी का हवाला दिया और रकम कम करने को कहा, जिस पर 2 हजार रुपये महीने पर बात बन गई। इरशाद की शिकायत के बाद सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ देहरादून में 
अभियोग दर्ज किया था। दो दिन पहले से सीबीआई दून की टीम ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में डेरा डाल रखा था। बुधवार को टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते दबोच लिया।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे