अब बिना इंटरनेट देखेंगे मोबाइल पर वीडियो, जानें कैसे फ्री में ले पाएंगे मनोरंजन का मजा?

अब बिना इंटरनेट देखेंगे मोबाइल पर वीडियो, जानें कैसे फ्री में ले पाएंगे मनोरंजन का मजा?

नई दिल्ली। भागती दौड़ती भरी जिंदगी में बहुत ही बड़ा हिस्सा है मनोरंजन। मांइड को फ्रेश रखना, टाइम पास करना, नई चीजें जानना, जानकारी मिलना ये सब हम मोबाइल पर ही देखते हैं, क्योंकि इतना समय तो होता नहीं है कि टीवी के सामने ही बैठे रहें।

कभी कभी ऐसा भी होता है कि हमें वीडियोज देखनी है लेकिन नेटवर्क समस्या आ जाती है जिस वजह से इंटरनेट नहीं चल पाता। सरकार इसी समस्या से निजाद दिलाने के लिए डारेक्ट टू मोबाइल(D2M)लेकर आ रही है। D2M की मदद से आप बिना किसी  इंटरनेट के वीडियो देख सकते हैं। वो भी बिल्कुल फ्री में।

डायरेक्ट टू मोबाइल (D2M)
बिना इंटरनेट के मोबाइल में वीडियो को देखने का लोगों का सपना पूरा होने जा रहा है। वीडियो देखने लिए आपको कोई शुल्क देना नहीं पड़ेगा। ये सुविधा यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री में होगी। साथ ही वीडियो के अलावा अन्य मल्टीमीडिया कंटेंट भी फ्री में देख सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक D2M का ट्रायल कई शहरों में चल रहा है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सचिव अभय करंदीकर ने अपने एक बयान में कहा कि हमें D2M को पूरी तरह से लॉन्च करने से पहले तमाम शहरों में इसका ट्रायल करना होगा।

माना जा रहा कि आने वाले अगले साल 2025 में D2M का लोग फायदा उठा पाएंगे। इसकी मदद से ओटीटी एप्स पर फ्री में वीडियो देख सकते हैं।  D2M की पहुंच देश के कोने-कोने में होगी। D2M के रिलीज होने के बाद हाई-स्पीड इंटरनेट की जरूरत कम-से-कम वीडियो देखने के लिए खत्म हो जाएगी, लेकिन इसके साथ एक बड़ी दिक्कत यह है कि इस वक्त जो फोन बाजार में मौजूद हैं, उनमें यह सपोर्ट नहीं करेगा। D2M की लॉन्चिंग के बाद D2M सपोर्ट वाले नए फोन भी लॉन्च होंगे। D2M सपोर्ट के लिए सभी मोबाइल ब्रांड्स को अपने फोन में एक D2M एंटीना देना होगा जो कि डीटीएच के सेटअप बॉक्स की तरह काम करेगा।

यह भी पढ़ें- टेलीकॉम कंपनियां जल्द करने जा रही हैं बड़े बदलाव, अब अनलिमिटेड 5G की सर्विस होगी बंद, प्लान के लिए देने होंगे इतने पैसे

ताजा समाचार

Kannauj: अब तक खंगाली गई नवाब और नीलू की 16 करोड़ की संपत्ति, जिलाधिकारी से परमीशन लेकर पुलिस जब्त करेगी संपत्ति
जय श्री राम लिखी पहनी शर्ट...दूसरे समुदाय का युवक पहचान छिपाकर बेच रहा था कबाब पराठा: कानपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
Kanpur: दरोगा ने युवक को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती, पुलिस बोली- आरोप निराधार, भाइयों के बीच का झगड़ा
Rampur news: तारीख पर आए पति-पत्नी आपस में भिड़े, सरेआम होने लगी मारपीट
शिक्षा विभाग में कनिष्ठ लिपिक 5000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार...कानपुर में विजिलेंस टीम ने पकड़ा
रामपुर : पौने दो लाख रुपये से भरी गुल्लक लेकर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार