Prayagraj News: सांसदों के खिलाफ दर्ज मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

Prayagraj News: सांसदों के खिलाफ दर्ज मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

प्रयागराज, अमृत विचार : इलाहाबाद हाईकोर्ट में सांसद और विधान सभाओं के सदस्यों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर स्वत: संज्ञान लेते हुए न्यायमूर्ति समित गोपाल की एकलपीठ के समक्ष गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट के पिछले आदेश का अनुपालन करते हुए कार्यालय द्वारा एक स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई,

जिसमें 20-30 वर्षों से अधिक पुराने मामलों के विवरण प्रस्तुत किए गए, जिनमें एक मामला इलाहाबाद में, चार मामले अंबेडकर नगर में, एक-एक मामला फैजाबाद/ अयोध्या में, एक गाजीपुर में, दो लखनऊ में और एक मामला सोनभद्र में पिछले 30 वर्षों से लंबित बताया गया है।

इसके साथ ही अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने बताया कि विभिन्न जिलों में विशेष अभियोजन अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लंबित प्रक्रियाएं पूरी कर दी गई हैं। इस पर कोर्ट ने अपर महाधिवक्ता और सरकारी अधिवक्ता को दो सप्ताह के भीतर उक्त मामले की स्थिति रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया है, साथ ही एमपी/एमएलए अदालतों के पीठासीन अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वह 20 वर्ष से अधिक पुराने सभी लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें और अगली तारीख तक नई स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसके अलावा कार्यालय विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त आंकड़ों को संकलित करेगा और इसे एक सारणीबद्ध चार्ट के रूप में कोर्ट के समक्ष मामले की अगली सुनवाई यानी 10 दिसंबर 2024 को प्रस्तुत करेगा।

यह भी पढ़ें :-प्रयागराज : नियमित रूप से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ हाई कोर्ट गंभीर

ताजा समाचार

Kannauj: अब तक खंगाली गई नवाब और नीलू की 16 करोड़ की संपत्ति, जिलाधिकारी से परमीशन लेकर पुलिस जब्त करेगी संपत्ति
जय श्री राम लिखी पहनी शर्ट...दूसरे समुदाय का युवक पहचान छिपाकर बेच रहा था कबाब पराठा: कानपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
Kanpur: दरोगा ने युवक को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती, पुलिस बोली- आरोप निराधार, भाइयों के बीच का झगड़ा
Rampur news: तारीख पर आए पति-पत्नी आपस में भिड़े, सरेआम होने लगी मारपीट
शिक्षा विभाग में कनिष्ठ लिपिक 5000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार...कानपुर में विजिलेंस टीम ने पकड़ा
रामपुर : पौने दो लाख रुपये से भरी गुल्लक लेकर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार