संभल: चार दिन से गायब बेटे का शव तालाब में उतराता मिला  

संभल: चार दिन से गायब बेटे का शव तालाब में उतराता मिला   

संभल/सिरसी, अमृत विचार। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में चार दिन से गायब मंदबुद्धि युवक का शव सेंधरी महमूदपुर मार्ग पर गांव बटुआ के तालाब में उतराता मिला। सीओ संभल, फॉरेसिक टीम व थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।था

ना क्षेत्र के गांव मिलक ततारपुर निवासी शीशपाल का 20 वर्षीय इकलौता बेटा विक्की मानसिक रुप से कमजोर था। शीशपाल ने गुरुवार को बताया कि रविवार को विक्की बिना बताए कहीं चला गया था। शाम तक घर नहीं आया तो परिजनों ने देर रात तक विक्की की आसपास में तलाश की, लेकिन विक्की का पता नहीं चला। जिसके बाद परिजन सोमवार से लेकर गुरुवार को भी विक्की की तलाश कर रहे थे। दोपहर बाद सेंधरी व महमूदपुर मार्ग से गुजर रहे मिलक ततारपुर निवासी ग्रामीणों ने गांव बटुआ के तालाब में विक्की का शव उतराता देखकर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में विक्की का शव देखकर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर सीओ संभल अनुज कुमार चौधरी, फॉरेंसिक टीम व थाना प्रभारी मोहित कुमार काजला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विक्की के शव को तालाब से बाहर निकलवाया। परिजनों ने बताया कि शीशपाल के पास एक बेटी व बेटे विक्की सहित दो बच्चे थे। मानसिक रुप से कमजोर होने के साथ साथ विक्की को मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे। थाना प्रभारी मोहित कुमार काजला ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने से मना करने पर विक्की का शव पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया है।

ताजा समाचार

Kannauj: अब तक खंगाली गई नवाब और नीलू की 16 करोड़ की संपत्ति, जिलाधिकारी से परमीशन लेकर पुलिस जब्त करेगी संपत्ति
जय श्री राम लिखी पहनी शर्ट...दूसरे समुदाय का युवक पहचान छिपाकर बेच रहा था कबाब पराठा: कानपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
Kanpur: दरोगा ने युवक को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती, पुलिस बोली- आरोप निराधार, भाइयों के बीच का झगड़ा
Rampur news: तारीख पर आए पति-पत्नी आपस में भिड़े, सरेआम होने लगी मारपीट
शिक्षा विभाग में कनिष्ठ लिपिक 5000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार...कानपुर में विजिलेंस टीम ने पकड़ा
रामपुर : पौने दो लाख रुपये से भरी गुल्लक लेकर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार