संभल: चार दिन से गायब बेटे का शव तालाब में उतराता मिला
संभल/सिरसी, अमृत विचार। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में चार दिन से गायब मंदबुद्धि युवक का शव सेंधरी महमूदपुर मार्ग पर गांव बटुआ के तालाब में उतराता मिला। सीओ संभल, फॉरेसिक टीम व थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।था
ना क्षेत्र के गांव मिलक ततारपुर निवासी शीशपाल का 20 वर्षीय इकलौता बेटा विक्की मानसिक रुप से कमजोर था। शीशपाल ने गुरुवार को बताया कि रविवार को विक्की बिना बताए कहीं चला गया था। शाम तक घर नहीं आया तो परिजनों ने देर रात तक विक्की की आसपास में तलाश की, लेकिन विक्की का पता नहीं चला। जिसके बाद परिजन सोमवार से लेकर गुरुवार को भी विक्की की तलाश कर रहे थे। दोपहर बाद सेंधरी व महमूदपुर मार्ग से गुजर रहे मिलक ततारपुर निवासी ग्रामीणों ने गांव बटुआ के तालाब में विक्की का शव उतराता देखकर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में विक्की का शव देखकर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर सीओ संभल अनुज कुमार चौधरी, फॉरेंसिक टीम व थाना प्रभारी मोहित कुमार काजला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विक्की के शव को तालाब से बाहर निकलवाया। परिजनों ने बताया कि शीशपाल के पास एक बेटी व बेटे विक्की सहित दो बच्चे थे। मानसिक रुप से कमजोर होने के साथ साथ विक्की को मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे। थाना प्रभारी मोहित कुमार काजला ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने से मना करने पर विक्की का शव पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया है।