रामपुर : पौने दो लाख रुपये से भरी गुल्लक लेकर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी से चुराए गए 20,350 रुपये, तमंचा व बाइक की बरामद
टांडा/रामपुर, अमृत विचार। छह दिन पूर्व मेंथा ऑयल की दुकान से पौने दो लाख रुपये से भरी लकड़ी की गुल्लक लेकर फरार हुए बाइक सवार दो बदमाशों की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गुरुवार क्षेत्र के ग्राम सेंटखेड़ा के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चुराई गुल्लक मय 20350 रुपये, तमंचा-कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
नगर के मोहल्ला भब्बलपुरी निवासी जुल्फिकार की नगर पालिका कार्यालय के पास स्थित मेंथा ऑयल की दुकान से 19 अक्टूबर दोपहर दो बाइक सवार लकड़ी की गुल्लक उठाकर फरार हो गए थे। इसमें 1.75 लाख रुपये रखे थे। व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। एसओजी की टीम ने भी मौका मुआयना किया था। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार चोरों की शिनाख्त कर रही थी। गुरुवार सुबह पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मेंथा ऑयल की दुकान से गल्ले की पेटी लेकर फरार हुए आरोपियों में से एक आरोपी टांडा-रामपुर मार्ग पर ग्राम सेंटाखेड़ा के पास खड़ा है, यदि जल्दी की जाए तो पकड़ा जा सकता है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नवेद पुत्र मुख्तयार निवासी मोहल्ला चक स्वार कस्बा व थाना स्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मेंथा ऑयल की दुकान से चुराई गई गुल्लक और 20,350 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि इस घटना में उसके साथ मोहल्ला चक स्वार निवासी मोहम्मद कदीम पुत्र नजाकत भी था। वह घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह व उपनिरीक्षक बलराम सिंह शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: यूट्यूबर जावेद की सफाई...मेरे पास साइकिल भी नहीं, जिस कार से बच्ची कुचली वो थी किराए की