हल्द्वानी: शिप्रा नदी पर 5.46 करोड़ से बनेगा टू लेन 30 मीटर स्पान का पुल

हल्द्वानी: शिप्रा नदी पर 5.46 करोड़ से बनेगा टू लेन 30 मीटर स्पान का पुल

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंचीधाम में पूजा अर्चना के बाद भवाली को सौगात दी है। 18 साल बाद सरकार ने बाईपास पार्ट-2 के लिए जरूरी शिप्रा नदी पर टू लेन 30 मीटर स्पान के पुल के लिए 5.46 प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस पुल के बनने से अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जाने वाले पर्यटकों को भवाली व कैंचीधाम  में जाम के झाम से नहीं जूझना होगा।

भवाली में बाईपास के लिए सर्वप्रथम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी ने वर्ष 2005 में 2.5 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी। तब यह 11 किमी का बाईपास था, इसमें 6 किमी भवाली सैनिटोरियम से भीमताल की ओर तिरछाखेत तिराहे पर मिलना था, वहीं पार्ट-2 सैनिटोरियम से पांच किमी श्मसान घाट के समीप पुल का निर्माण कर अल्मोड़ा हाईवे पर मिलाना था। इसके लिए शिप्रा नदी पर एक डबल लेन पुल का बनना जरूरी था।

इस पुल की लागत करोड़ों में होने की वजह से यह पुल लटका हुआ था। इस बीच चार सरकारों का कार्यकाल पूरा हो गया लेकिन किसी ने भी पुल को स्वीकृति नहीं दी। 

इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बाईपास पार्ट-1 और पार्ट-2 के लिए कुल लगभग 24 करोड़ रुपया जारी कर दिया है। साथ ही इस बाईपास के पार्ट-2 का विस्तारीकरण 11 किमी कर दिया। अब यह बाईपास पार्ट-2 सैनिटोरियम से कैंचीधाम के बजाय रातीघाट पाडली के समीप मिलेगा। इससे अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर जाने वाले वाहनों को भवाली नगर और कैंचीधाम के जाम से नहीं जूझना होगा। इस पुल का शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसकी निर्माणदायी संस्था अस्थाई खंड लोनिवि भवाली डिवीजन है।

बाईपास के बनने से ये होंगे फायदे
बाईपास बनने से चारधाम, कैलास मानसरोवर, मुक्तेश्वर के लिए एकमात्र रास्ता होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
सैनिटोरियम से पाडली तक बाईपास के दायरे में आ रहे गांव सिरोड़ी, मछली डिग्गी,भवाली गांव, नाचक चौसा सहित दर्जनों गांवों को सड़क की सुविधा मिलेगी
सड़क बनने से काश्तकारों, विद्यार्थियों, बुजुर्गों मरीजों को सुविधा मिलेगी। रोजगार के अवसर बनेंगे और पलायन थमेगा। 


वर्ष 2005 में पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने इस बाइपास के लिए मंजूरी दी थी लेकिन तब से यह पुल लटका हुआ था। डीएम वंदना सिंह ने इसके लिए नगर पालिका की ओर से शासन में प्रस्ताव भेजे।  18 साल बाद इस जरूरी पुल को धाकड़ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृति दे दी है। इस बाईपास का विस्तारीकरण भी कर दिया है जो भवाली-कैंचीधाम से आगे निकलेगा। अब इस पुल के बनने से भवाली में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। 

- संजय वर्मा, निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका भवाली

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती