SBI UPI Payment Failure: एसबीआई का सर्वर ठप, डिजिटल पेमेंट में ग्राहकों को आई दिक्कत 

SBI UPI Payment Failure: एसबीआई का सर्वर ठप, डिजिटल पेमेंट में ग्राहकों को आई दिक्कत 

अमृत विचार। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कुछ तकनीकि कमियों के चलते डिजिटल पेमेंट में दिक्कतों का सामना कर रहा हैं। स्टेट बैंक से जुड़े UPI पेमेंट और डिजिटल पेमेंट के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी App इस समय ठप हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लोगों ने अब अपनी शिकायतें और बैंक को प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया हैं। इस पर बैंक ने अपनी जवाबदेही में बताया हैं कि आखिर किस वजह से डिजिटल ट्रांजैक्शन करने में ग्राहकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं।   

SBI ने जारी किया स्टेटमेंट 

सोशल मीडिया पर ग्राहकों के रोष जाहिर करने पर भारतीय स्टेट बैंक के X अकाउंट पर एक स्टेटमेंट जारी किया गया है जिसमें कहा गया हैं कि एनुअल मेंटेनन्स के चलते 1 अप्रैल से दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक बैंक की सारी डिजिटल सेवाएं बंद रहेंगी। बैंक ग्राहकों से यह भी अनुरोध किया है कि ग्राहक पेमेंट के लिए ATM और UPI Lite का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

बैंक के अनुसार पेमेंट के लिए डिजिटल सुविधाएं दोपहर से शाम 4 बजे तक बंद होगी। लेकिन ग्राहकों के अनुसार उन्हें पेमेंट की असुविधा सुबह से ही हो रही। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हैं जब state bank of india के ऑनलाइन सर्विस में इस तरह की समस्या आयी हैं। इससे पहले 2020, 2021, 2023 में भी SBI के सर्वर में दिक्कत आई थी। जिससे ग्राहकों को डिजिटल  ट्रांजैक्शन और बैंकिंग सेवाओं में दिक्कत हुई थी। 

ये भी पढ़े : Heatwave alert : यूपी-बिहार रहे तैयार! इस बार आसमान से बरसेगी आग, IMD ने जारी की चेतावनी