बरेली में नहीं बनी बात, हल्द्वानी पहुंचे तो हो गए गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। जेल छूटे तो फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में जुट गए। शातिरों ने पहले बरेली में कोशिश की और जब बात नहीं बनी तो हल्द्वानी आ गए। यहां भी कोशिश अंजाम तक नहीं पहुंच सकी और शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
टीपी नगर चौकी प्रभारी सुशील जोशी ने बताया कि रविवार की रात एएसआई गुसाईं राम सिपाही धर्मेंद्र सिंह और नवीन राणा के साथ रात्रि गस्त पर तैनात थे। देर रात जब टीम रामपुर रोड स्थित वॉशिंग सेंटर के पास पहुंची तो वहां टॉर्च की हल्की रोशनी ने टीम को रोक दिया। एएसआई जब रोशनी की जगह पहुंचे तो दो युवक चाबी का गुच्छा, पेंचकर व अन्य सामान लेकर बैठे थे।
पुलिस ने शक होने प दोनों युवकों को पकड़कर पूछताछ की तो एक युवक ने खुद को यूपी के कासगंज स्थित बुलंदशहर चौक निवासी आकाश और दूसरे ने कासगंज के नगला खुशाली निवासी ओम प्रकाश बताया। पुलिस के मुताबिक आकाश और ओमप्रकाश कुछ दिन पहले ही जेल से छूटे थे।
जेल से छूटकर अपने घर गए थे। पूछताछ में सामने आया कि कुछ दिन पहले उन्होंने बरेली में चोरी की कोशिश की थी लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद वे हल्द्वानी पहुंचे। बीते कुछ दिनों से दोनों लगातार रेकी कर रहे थे। रविवार की रात दोनों चोरी करने के लिए निकले थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।