जगन्नाथ मंदिर के कलेवर को समेटे वैश्विक स्तर का बनेगा पुरी जंक्शन, 2025 तक होगा पूरा

जगन्नाथ मंदिर के कलेवर को समेटे वैश्विक स्तर का बनेगा पुरी जंक्शन, 2025 तक होगा पूरा

जंक्शन पुरी। ओडिशा में पुरी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है और जगन्नाथ मंदिर के कलेवर को समेटकर वैश्विक स्तर का बनाया जा रहा है। पुरी रेलवे जंक्शन अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन के बाद देश का दूसरा जंक्शन का जिसका पुनर्निर्माण किसी मंदिर की थीम पर किया जा रहा है। यह जंक्शन जुलाई 2025 तक शानदार और नए रंग-रूप में बन कर तैयार हो जाएगा।

केंद्र के मोदी सरकार अमृतकाल में अमृत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1300 रेलवे जंक्शनों का पुनर्निर्माण करवा रही है। इन स्टेशनों का पुनर्निर्माण सांस्कृतिक, ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। सरकार ने इन्हीं तीन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे जंक्शनों का चयन किया है। इस योजना के पहले चरण में करीब पांच सौ रेलवे जंक्शनों का कायाकल्प किया जा रहा है।

ओडिशा का पुरी रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य भी इसके पहले चरण में ही किया जा रहा है। भगवान जगन्नाथ की पवित्र नगरी के इस स्टेशन का पुनर्निर्माण कलिंगा वास्तुकला वास्तुकला के तहत किया जा रहा है और इसे वैश्निक स्तर का बनाया जा रहा है। आने वाले समय में इस स्टेशन पर यात्रियों को हवाई अड्डा की क्लास और पांच सितारा जैसे सुविधाएं मिलने वाली हैं।

यहां पर खाने-पीने के नामी-गिरानी आउटलेट होंगे। बाहर से देखने पर यह जंक्शन हवाई अड्डा या किसी राजा के महल के समान दिखाई देगा। इस जंक्शन के पुनर्निर्माण का कामकाज जोर-शोर से चल रहा है और इसको लेकर यहां पर रविवार को एक प्रस्तुति दी गयी। इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने मीडियाकर्मियों को आगे की योजना, जैसे यहां पर प्रतिदिन आने वाले यात्रियों और गाड़ियों की संख्या सहित मुसाफिरों को मुहैया करायी जाने वाली सुविधाओं तथा अब तक पूरा हो चुके निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान मीडियाकर्मियों को निर्माण स्थल का भ्रमण करवाते हुए रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इसके पुनर्निर्माण के दौरान हरियाली का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जंक्शन पर रोशनी और गाड़ियों को खड़ा करने की पर्याप्त जगह की व्यवस्था की जा रही है। एक सौ इक्कसठ दशमलव पांच एक(161.51) करोड़ रुपए की लागत से पुनर्निर्माण कार्य एम/एस वी.सी. भुवन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड करवा रही है और जुलाई 2025 तक यह कार्य पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- संजय राउत ने CM शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर पार्टियों को चुराने का लगाया आरोप